Triumph Bikes: 400 cc लाइन-अप में कौन सी बाइक है बेस्ट? Triumph दे रही कई बेहतरीन ऑप्शन
Triumph Speed T4 And Speed 400 Comparison: ट्रायम्फ की 400 cc लाइन-अप में दो धांसू बाइक शामिल की हैं. इन दोनों बाइक्स के बारे में कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ यहां जानिए.

Triumph Speed T4 vs Speed 400: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने हाल ही में अपनी 400cc लाइनअप को अपडेट किया है. इसमें नए स्पीड T4 और अपडेटेड स्पीड 400 को पेश किया गया है. दोनों बाइक्स के डिजाइन मिलते-जुलते हैं, लेकिन कीमतों में थोड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. ट्रायम्फ T4 की एक्स-शोरूम कीमत 2.17 लाख रुपये है जबकि अपडेटेड ट्रायम्फ स्पीड 400 की शुरुआती कीमत 2.40 लाख रुपये है. ट्रायम्फ की दोनों बाइक्स की स्टार्टिंग प्राइस में 23,000 रुपये का अंतर है.
Triumph की बाइक्स का डिजाइन
ट्रायम्फ स्पीड T4 और स्पीड 400 दिखने में काफी हद तक एक जैसे हैं, लेकिन बाइक्स के स्टाइल में कुछ अंतर भी है. स्पीड T4 के पहियों पर चमकीली धारियां और फ्यूल टैंक के साइड में बड़ा '400' लोगो है, जबकि स्पीड 400 में गोल्ड-प्लेटेड इनवर्टेड फोर्क दिए गए हैं. दोनों बाइक्स में अलॉय व्हील्स, गोल हेडलाइट, सिंगल-पीस सीट और फ्यूल टैंक का खास डिजाइन एक जैसा है. स्पीड T4 मेटैलिक व्हाइट, फैंटम ब्लैक और कॉकटेल रेड वाइन इन तीन रंगों में बाजार में मिल रही है.
बाइक्स के आकार में अंतर
स्पीड T4 का हैंडलबार 827mm है, जबकि स्पीड 400 का 829mm है. स्पीड T4 की ऊंचाई 2mm ज्यादा है और व्हीलबेस में 50mm का अंतर है. स्पीड 400 का वजन स्पीड T4 से 1 किलोग्राम कम है. दोनों बाइक्स में एक जैसे ब्रेक्स दिए गए हैं—फ्रंट में 300mm और रियर में 230mm डिस्क, साथ ही ABS स्टैंडर्ड है. टायरों के मामले में, स्पीड T4 में MRF Nylogrip Zapper टायर हैं, जबकि स्पीड 400 में MRF Steel Brace या Apollo Alpha H1 रेडियल टायर दिए गए हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस में अंतर
दोनों बाइक्स में 399cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, लेकिन ट्रांसमिशन में अंतर है. स्पीड T4 में 5-स्पीड गियरबॉक्स है, जबकि स्पीड 400 में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. स्पीड 400 की पावर आउटपुट 39.5 bhp और टॉर्क 37.5 Nm है, जबकि स्पीड T4 की पावर 30.6 bhp और टॉर्क 36 Nm है.
फीचर्स में अंतर
दोनों बाइक्स में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, स्लिप और असिस्ट क्लच, डुअल-चैनल ABS और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं. हालांकि, स्पीड 400 में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी है, जो स्पीड T4 में नहीं मिलता. ट्रायम्फ स्पीड T4 में स्पीड 400 की तुलना में ज्यादा पावर मिलती है.
ये भी पढ़ें :
Bullet 350 More Expensive: क्या महंगी हो गई रॉयल एनफील्ड की ये पॉपुलर बाइक? कितनी बढ़ गई कीमत?