भारत में Triumph की बाइक्स की दमदार सेल! ब्राजील, कनाडा और US में बिकीं एक लाख से ज्यादा बाइक्स
Triumph Bikes Sales Report 2024: भारत में ट्रायम्फ की बाइक्स की कीमत दो लाख रुपये से 25 लाख रुपये के भी पार जाती है. इस ब्रांड की बाइक्स का लुक स्टाइलिश और इंजन पावरफुल होता है.

Triumph Bikes Sales Report: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल की ग्लोबल मार्केट में खूब डिमांड बढ़ी है. पिछले साल 2024 में इस ब्रांड की बाइक्स की सेल ने एक लाख यूनिट्स की बिक्री के आंकड़े को पार किया है. 122 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब ब्रिटिश ऑटोमेकर्स ने दुनियाभर में 1,34,635 व्हीकल्स की सेल की है. साल 2023 की तुलना में मोटरसाइकिल की सेल में 64 फीसदी की बढ़त हुई है. इस सेल के आंकड़े की 2019 से तुलना करें तो 123 फीसदी की बढ़त देखी जा सकती है.
Triumph की सफलता में भारत का योगदान
ब्रिटिश ऑटोमेकर्स का कहना है कि इस सफलता की वजह मेड-इन-इंडिया बाइक्स हैं. भारत में बनकर तैयार हुईं स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 X को ग्लोबल मार्केट में काफी पसंद किया गया है. इन दोनों बाइक्स की ग्लोबल सेल 2024 की शुरुआत में काफी बेहतर रही. ट्रायम्फ का कहना है कि कंपनी ने 2024 में ग्लोबल मार्केट में दो नई मोटरसाइकिल लॉन्च की- TF 250-X मोटरक्रॉस बाइक और TF 450-RC. इन सब-500 cc कैटेगरी की बाइक्स ने कंपनी की सेल को काफी बढ़ाया है.
Triumph की बाइक्स की किस देश में ज्यादा डिमांड?
ट्रायम्फ बाइक्स की सेल में 68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. भारत में इन मोटरसाइकिल की सेल में दोगुना इजाफा हुआ है. 2024 में भारत में 29,736 यूनिट्स की बिक्री हुई. ब्राजील, कनाडा और यूनाइटेड स्टेट्स में 2024 में इन मोटरसाइकिल की सेल 2023 की तुलना में 44 फीसदी ज्यादा हुई है. एशिया के बाकी हिस्सों में इन बाइक्स की सेल में 30 फीसदी और यूरोप के मार्केट में 18 फीसदी की बढ़त हुई है.
भारत में Triumph की बाइक्स
भारतीय बाजार में ट्रायम्फ की बाइक्स के कई दमदार मॉडल शामिल हैं. भारत में ट्रायम्फ स्पीड 400 की ऑन-रोड कीमत 2.87 लाख रुपये, स्पीड T4 की कीमत 2.40 लाख रुपये और स्क्रैम्बलर 400X की ऑन-रोड प्राइस 3.14 लाख रुपये है. ब्रिटिश ऑटोमेकर्स की बाइक्स की कीमत 25 लाख रुपये से भी ज्यादा है. देश में इस ब्रांड की सबसे महंगी बाइक ट्रायम्फ रॉकेट 3 है. इस मोटरसाइकिल की ऑन-रोड प्राइस 25.14 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें
देश की सबसे सस्ती 4-सीटर इलेक्ट्रिक कार में आया बड़ा अपडेट, जानें क्या है नए वेरिएंट की कीमत?
Source: IOCL






















