Toyota Urban Cruiser Hyryder खरीदने के लिए जेब में कितने पैसे होने चाहिए? ये रहेगा EMI का हिसाब
Toyota Urban Cruiser Hyryder Price: टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर के S HYBRID (Petrol) मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 16.66 लाख रुपये है. दिल्ली जैसे शहर मेंइसकी ऑन-रोड कीमत करीब 19.23 लाख रुपये है.

Toyota Urban Cruiser Hyryder on Down Payment: इंडियन मार्केट में टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर एक पॉपुलर हाइब्रिड SUV के रूप में उभरी है. इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट, बेहतरीन माइलेज और दमदार टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर का मुकाबला सीधे तौर पर मारुति ग्रैंड विटारा जैसी हाइब्रिड SUVs से होता है. अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं, तो फुल पेमेंट न करके इसे डाउन पेमेंट और EMI पर भी खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं.
Toyota Urban Cruiser की क्या है कीमत?
टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर के S HYBRID (Petrol) मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 16.66 लाख रुपये है. यदि ग्राहक इसे दिल्ली जैसे शहर में खरीदते हैं तो इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 19.23 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. इस कीमत में लगभग 1.67 लाख रुपये का RTO चार्ज और 74,000 का इंश्योरेंस अमाउंट शामिल होता है, इसके अलावा कुछ और चार्ज भी लगते हैं.
अगर कोई खरीदार इस SUV को 5 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देकर खरीदना चाहता है, तो उसे 14.23 लाख रुपये का कार लोन लेना होगा. अगर बैंक यह लोन 9% की वार्षिक ब्याज दर पर 5 साल (60 महीने) की अवधि के लिए पास कर देता है, तो ऐसी स्थिति में ग्राहक को हर महीने लगभग 30,000 रुपये EMI के रूप में चुकाने होंगे.
दमदार पावरट्रेन और जबरदस्त माइलेज
टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जिसे एक इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है. इस पावरट्रेन का कुल आउटपुट 116 PS की पावर और 122 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जिससे यह SUV शहर और हाईवे दोनों पर स्मूद और दमदार परफॉर्मेंस देती है.
टोयोटा अर्बन क्रूजर के फीचर्स और सेफ्टी
Toyota Urban Cruiser Hyryder फीचर्स और सेफ्टी दोनों मामलों में शानदार है. इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.
इसके अलावा, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और भी एडवांस बनाता है. Hyryder में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. जहां तक सेफ्टी का सवाल है. इसमें 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड कंट्रोल और TPMS (Tyre Pressure Monitoring System) जैसे सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















