फुल टैंक में दौड़ेगी 1100 KM से ज्यादा, 6 एयरबैग और ADAS सेफ्टी के साथ आती है Toyota की ये कार
Toyota Innova Hycross MPV: इस हाईब्रिड कार को दो इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है. गाड़ी में कंपनी 52 लीटर का फ्यूल टैंक ऑफर करती है, जिसे फुल कराने पर आराम से 1100 km की दूरी तय की जा सकती है.

Toyota Innova Hycross MPV: भारतीय बाजार में टोयोटा की कारों को खूब पसंद किया जाता है. कंपनी की Innova Hycross एक पॉपुलर 7-सीटर MPV है. खासतौर पर कंपनी के हाईब्रिड मॉडल को ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस अपने लग्जरी इंटीरियर, सेफ्टी और प्रीमियम कम्फर्ट की वजह से खूब पसंद की जाती है. खास बात यह है कि हाइब्रिड मोड में गाड़ी का माइलेज काफी अच्छा है.
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाईब्रिड पावरट्रेन के साथ स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है. इनोवा क्रिस्टा की तुलना में इस गाड़ी को ड्राइव करना आसान है. वहीं शहरों में भी कम स्पीड पर इस कार को इलेक्ट्रिक साइलेंस के साथ चलाया जा सकता है. कम स्पीड पर भी इस गाड़ी की राइड क्वालिटी बेहतर है. ये कार एफर्टलैस ट्रिपिल डिजिट स्पीड तक पहुंच जाती है.
कितना माइलेज देती है Toyota Innova Hycross MPV?
Toyota Innova Hycross MPV को दो इंजन ऑप्शन में पेश किया जाता है. इसका पहला 2.0-लीटर का फोर-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है और दूसरा 2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन (पेट्रोल+इलेक्ट्रिक) भी मिलता है. इसके साथ ही ट्रांसमिशन के लिए CVT ऑटोमेटिक की सुविधा मिलता है. कंपनी का दावा है कि इसका हाइब्रिड मॉडल 23 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है.
इनोवा हाईक्रॉस में कंपनी 52 लीटर का फ्यूल टैंक ऑफर करती है. अगर आपके पास भी इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड मॉडल है तो एकबार टैंक फुल कराने पर आराम से 1100 km से ज्यादा की दूरी तय की जा सकती है. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के Hybrid Model की कीमत 26.31 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है.
Toyota Innova Hycross का इंटीरियर
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इंटीरियर की बात करें तो इस गाड़ी का केबिन भी शानदार है. इस कार में बैठने के लिए काफी स्पेस मिलता है. टोयोटा की कार की सेकंड रो में भी स्पेस काफी है जो कि इस रेंज की कार में काफी बेहतर माना जा सकता है. देखा जाए तो हाईब्रिड कारें बेस्ट माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं जो कि ये गाड़ी है. इसके साथ ही इसे ड्राइव करना भी आसान है.
यह भी पढ़ें:-
AR Rehman को मिली उनकी Mahindra XEV 9e की चाबी, इस SUV में बजेगी उनकी खुद की धुन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















