जल्द लॉन्च होगी टोयोटा की नई हाइब्रिड SUV, पेट्रोल खत्म होने पर भी चलेगी 80 Km, जानें फीचर्स और कीमत
Toyota New Hybrid Suv Rav4: टोयोटा ने नई RAV4 हाइब्रिड SUV पेश की है, जो बिना पेट्रोल के भी 80Km तक चलेगी. इसमें दमदार इंजन, स्मार्ट फीचर्स और 35 Km तक का माइलेज मिलेगा. आइए विस्तार से जानते हैं.

Toyota New Hybrid Suv Rav4: टोयोटा ने अपने ग्लोबल मार्केट में 6th जनरेशन की नई RAV4 SUV को पेश किया है. यह गाड़ी न सिर्फ स्टाइलिश लुक में आती है बल्कि इसमें टेक्नोलॉजी और पावर का भी शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. इसका लुक मिनी फॉर्च्यूनर जैसा स्पोर्टी है, जिससे रोड पर इसकी प्रेजेंस काफी बेहतर लगती है.
इस SUV में शार्प फ्रंट ग्रिल और सॉलिड बॉडी लाइनें दी गई हैं, जिससे यह देखने में काफी अट्रैक्टिव लगती है. इसके इंटीरियर में 12.9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन है जो टोयोटा के लेटेस्ट Arene सॉफ्टवेयर पर चलता है. यह सॉफ्टवेयर नेविगेशन, म्यूजिक और कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाता है. इसके अलावा इसमें 10.5 इंच का मल्टीमीडिया डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और कई स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं.
80 Km तक बिना पेट्रोल के चलेगा
नई RAV4 SUV दो पावरट्रेन ऑप्शन (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) ) में आती है. दोनों में 2.5 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट 236Hp और PHEV वेरिएंट 320Hp पावर जेनरेट करता है. खास बात ये है कि इसका PHEV मॉडल एक बार चार्ज होने के बाद 80Km तक बिना पेट्रोल के सिर्फ इलेक्ट्रिक मोड में चल सकता है. साथ ही इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) भी मिलता है. टोयोटा RAV4 करीब 35Km का माइलेज दे सकती है. यह गाड़ी 0 से 100 Kmph की स्पीड सिर्फ 5.8 सेकेंड में पकड़ लेती है, जो इसे हाई परफॉर्मेंस सेगमेंट में लाता है.
सेफ्टी फीचर्स
टोयोटा ने RAV4 SUV में सेफ्टी को लेकर पूरी तैयारी की है. इसमें टोयोटा का एडवांस्ड सेफ्टी सिस्टम "सेफ्टी सेंस ADAS" दिया गया है, जिसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर अलर्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा गाड़ी में 6 एयरबैग्स, पार्किंग कैमरा और सीट बेल्ट जैसे बेसिक लेकिन बेहद जरूरी सेफ्टी फीचर्स को भी स्टैंडर्ड रूप में शामिल किया गया है. स्पोर्टी लुक के शौकीनों के लिए यह SUV GR स्पोर्ट वर्जन में भी उपलब्ध होगी.
कीमत और लॉन्चिंग डिटेल्स
टोयोटा RAV4 SUV की शुरुआती कीमत अमेरिकी बाजार में करीब $30,645 यानी लगभग 25.5 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत $38,950 यानी करीब 32.5 लाख रुपये तक जाती है. हालांकि कंपनी ने अब तक भारत में इसकी लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसे जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: भारत में नहीं बंद हो रही Nissan, कंपनी ने अफवाहों को किया खारिज,जानें क्या कहा
Source: IOCL





















