Toyota Fortuner: टोयोटा फॉर्च्यूनर को मिले बड़े अपडेट, अब अधिक सुरक्षा और कंफर्ट फीचर्स से है लैस
इस एसयूवी का मुकाबला भारत में जीप मेरिडियन से होता है, जिसमें एक 2.0L का डीजल इंजन मिलता है. इसकी कीमत करीब 33 लाख रुपये से शुरू होती है.

Toyota Fortuner Update: कई ग्लोबल मार्केट में टोयोटा की सबसे लोकप्रिय एसयूवी फॉर्च्यूनर को थाईलैंड में कई अपडेट्स दिए गए हैं. थाईलैंड में इसके तीन अलग-अलग वेरिएंट पेश किए गए हैं, जिसमें फॉर्च्यूनर लीडर, लेजेंडर और टॉप-स्पेक जीआर स्पोर्ट शामिल हैं. कुछ अपडेट तीनों मॉडलों के लिए सामान्य हैं, जबकि कुछ तीनों एक लिए अलग-अलग हैं. इस अपडेट में कंफर्ट, सेफ्टी, ड्राइव डायनेमिक्स और टेक्नोलॉजी का खूब इस्तेमाल किया गया है. परफॉर्मेंस बूस्टर खासतौर पर टॉप-स्पेक फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट के लिए दिया गया है. फॉर्च्यूनर लीडर और लेजेंडर मॉडल समान कॉन्फ़िगरेशन में मौजूदा इंजन विकल्पों के साथ जारी मौजूद हैं.
टोयोटा फॉर्च्यूनर के नए थाईलैंड अपडेट
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर और जीआर स्पोर्ट में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के सपोर्ट से लैस किया गया है. तीनों मॉडलों में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और बेस-स्पेक फॉर्च्यूनर लीडर में अब वायरलेस चार्जर दिया गया है. सेफ्टी ले लिए फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट में टोयोटा सेफ्टी सेंस सूट के नए फीचर्स मिले हैं. जिसमें ADAS वाले कई फीचर्स शामिल हैं. यही अपडेट लिजेंडर में भी दिया गया है. फॉर्च्यूनर लीडर वेरिएंट के लिए सुरक्षा अपडेट में आरसीटीए रिवर्सिंग वार्निंग सिस्टम, साइड मिरर पर ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग सिस्टम और 360° सराउंड व्यू कैमरा दिया गया है.
मिलेगी बेहतरीन परफॉमेंस
लिजेंडर या जीआर स्पोर्ट वेरिएंट चुनने वाले लोगों को बेहतर सवारी और बेहतर कंट्रोल मिलेगा, क्योंकि इसके सस्पेंशन सेटअप में अपग्रेड किया गया है. फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट में मोनोट्यूब शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं, जो कंपन को कम करते हैं और ड्राइविंग परफॉर्मेंस में सुधार करते हैं और लिजेंडर वेरिएंट में भी समान सस्पेंशन सेटअप दिया गया है. अन्य अपडेट में, जीआर स्पोर्ट के लिए एक्सेसरीज़ की एक नई रेंज पेश की गई है, इसमें नए एल्यूमीनियम एक्सेलेरेटर और ब्रेक, स्मार्ट की और रेड ब्रेक कैलिपर्स शामिल हैं.
फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट में है अधिक पॉवरफुल इंजन
फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट में रीट्यून किया गया 2.8-लीटर जीडी टर्बो-डीजल चार-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 224 PS की अधिकतम पावर और 550 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. पहले यह इंजन 204 पीएस/ 500 एनएम आउटपुट देता था. इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और स्विचेबल पार्ट-टाइम 4WD सिस्टम मिलता है. जबकि फॉर्च्यूनर लेजेंडर में 2.8-लीटर इंजन को पहले की तरह समान रखा गया है. इसमें एक 2.4-लीटर इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो 150 पीएस पॉवर और 400 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. बेस-स्पेक लीडर में एकमात्र 2.4-लीटर इंजन मिलता है. लेजेंडर और लीडर दोनों वेरिएंट के साथ 2WD और 4WD विकल्प मिलता है. हालांकि इसमें बाहर से कोई खास बदलाव नहीं किया गया है.
किससे होता है मुकाबला
इस एसयूवी का मुकाबला भारत में जीप मेरिडियन से होता है, जिसमें एक 2.0L का डीजल इंजन मिलता है. इसकी कीमत करीब 33 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें :- मौजूदा महिंद्रा थार पर आधारित नहीं है इलेक्ट्रिक थार, जानिए कब होगी लॉन्च
Source: IOCL























