टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में एंट्री के लिए तैयार, मिलेगी 500 KM से ज्यादा की रेंज, जानें फीचर्स
Toyota First Electric Car: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में लगातार बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए टोयोटा जल्द ही भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Urban Cruiser BEV लॉन्च करने जा रही है.

Toyota Urban Cruiser EV: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग दिन-ब-दिन तेजी से बढ़ रही है और इसी रेस में अब टोयोटा भी शामिल हो रही है. कंपनी जल्द ही भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Toyota Urban Cruiser EV लॉन्च करने जा रही है.
यह इलेक्ट्रिक कार पहली बार ब्रसेल्स में ग्लोबली पेश की गई थी और भारत में इसे Mobility Global Expo 2025 के दौरान प्रदर्शित किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टोयोटा Urban Cruiser EV इसी साल के अंत तक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है.
कैसी है Toyota Urban Cruiser EV ?
डाइमेंशन के मामले में टोयोटा Urban Cruiser EV एक फुल-साइज इलेक्ट्रिक SUV है जो स्पेस और रोड प्रेजेंस दोनों में जबरदस्त है. इसकी कुल लंबाई 4,285 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,640 मिमी है. वहीं इसका व्हीलबेस 2,700 मिमी का है, जो इसे Yaris Cross और Maruti e-Vitara जैसी SUV से बड़ा बनाता है. टोयोटा इस इलेक्ट्रिक SUV को विदेशी बाजारों के लिए भी तैयार कर रही है, यानी भारत से इसका एक्सपोर्ट भी किया जा सकता है.
पावरट्रेन और बैटरी
Toyota Urban Cruiser EV को कंपनी दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश करने वाली है. पहला विकल्प 49kWh का बैटरी पैक होगा, जबकि दूसरा और बड़ा विकल्प 61kWh की बैटरी के साथ आएगा. टोयोटा का दावा है कि बड़ा बैटरी वेरिएंट एक बार की चार्जिंग में 500 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगा. यह रेंज इसे भारत की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUVs में शामिल कर सकती है.
कैसा है फीचर्स ?
Toyota Urban Cruiser EV में मिलने वाले प्रीमियम और मॉडर्न फीचर्स इसे एक पूरी तरह से सुसज्जित इलेक्ट्रिक SUV बनाते हैं. इसमें पैनोरमिक सनरूफ दी गई है जो न केवल केबिन में अधिक रोशनी लाती है, बल्कि अंदर बैठने वाले यात्रियों को एक लग्जरी फील भी देती है. इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा सिस्टम भी मिलेगा, जो हर एंगल से विज़िबिलिटी बढ़ाता है और पार्किंग को आसान बनाता है. ड्राइवर की सुविधा के लिए इसमें पावर्ड ड्राइवर सीट दी गई है, जिसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट की सुविधा है. सेफ्टी और कंफर्टेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए इसमें ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है, जिससे ड्राइविंग और भी आसान और सेफ हो जाती है.
इसके अलावा, इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होगा, जो ड्राइविंग से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दिखाता है. ये सभी फीचर्स मिलकर Toyota Urban Cruiser EV को एक फ्यूचर रेडी इलेक्ट्रिक SUV बनाते हैं. बता दें कि Toyota Urban Cruiser EV भारतीय बाजार के लिए टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक पेशकश होगी, जिसमें बेहतरीन रेंज, शानदार डिजाइन और हाई-टेक फीचर्स का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























