एक्सप्लोरर
Bajaj की नई Dominar 250 खरीदने से पहले जानें इसकी 7 बड़ी खूबियां
बजाज ऑटो की छोटी Dominar 250 लॉन्च हो गई है. यह बाइक यूथ को ध्यान में रखते हुए बनाया है. यहां हम आपको इस बाइक के बारे में 7 बड़ी बातें बता रहे हैं ऐ

नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी छोटी Dominar 250 को भारत में हाल ही में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक में कुछ बदलाव भी किये हैं. अगर आप इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको इस बाइक के बारे में 5 बड़ी बातें बता रहे हैं. 1. नया इंजन नई Dominar 250 में परफॉरमेंस के BS6, लिक्विड कूल्ड 248.8 cc DOHC इंजन लगाया है. यह इंजन 27 PS की पावर और 23.5 Nm का टॉर्क देता है. 2. टॉप स्पीड महज 10.5 सेकंड में यह बाइक 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. बाइक में बेहतर माइलेज और परफॉरमेंस के लिए फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया है.इसकी टॉप स्पीड 132 किलोमीटर प्रति घंटा है. 3. नए फीचर्स बाइक में फुल LED हेडलैंप के साथ AHO (ऑटोमैटिक हेडलैंप ऑन), ट्विन चेनल ABS, स्लिपर क्लच और बीम टाइप पेरिमीटर फ्रेम दिए गए हैं. इसके अलावा इस बाइक में अब नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में अप-साइड डाउन (USD) फॉर्क्स दिए हैं. वहीं इसमें ट्विन बैरेल एग्जॉस्ट भी देखने को मिलता है. 4. ब्रेकिंग बाइक के फ्रंट में 300 mm और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. बाइक में मोनोशॉक सस्पेंशन हैं. बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा दी गई है. 5. डिजाइन नई Dominar 250 के डिजाइन में कुछ बदलाव किये हैं. इस बाइक का डिजाइन भी Dominar 400 जैसा ही है. बाइक का फ्यूल 13 लीटर का है. 6. टायर्स बाइक के दोनों टायर्स 17 इंच के हैं और दोनों ही टायर्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा के आते हैं, जिनकी मदद से बेहतर ब्रेकिंग का अनुभव मिलता है. 7. कीमत बजाज ऑटो ने नई Dominar 250 की कीमत 1.60 लाख रुपये रखी है. इस बाइक में सिर्फ एक ही वेरिएंट उतारा गया है. कंपनी ने Canyon Red और Vine Black कलर के ऑप्शन दिए हैं. यह भी पढ़ें
BS6 इंजन के साथ आती हैं ये तीन 125cc इंजन वाली बाइक्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
साउथ सिनेमा
Source: IOCL






















