80 किलोमीटर से ज्यादा माइलेज, घर-घर में फेमस हैं ये 5 सस्ती बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स
Top 5 Cheapest Bikes: यहां हम आपको ऐसी पॉपुलर मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं. आइए इन बाइक्स के बारे में जानते हैं.

Best Mileage Bikes For Daily Running: लोग डेली रनिंग के लिए ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश में रहते हैं जोकि किफायती होने के साथ ही अच्छा माइलेज भी दे. इन बाइक्स की मेंटेनेंस भी काफी आसान होती है. यहां हम आपको ऐसी पॉपुलर मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं.
TVS Sport
पहली बाइक टीवीएस स्पोर्ट है, जिसमें 109.7 cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. इस इंजन से 6,350 rpm पर 6.03 kW की पावर और 4,500 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क मिलता है. ये बाइक 90 kmph की टॉप-स्पीड देती है. टीवीएस स्पोर्ट की माइलेज 80 kmpl है. टीवीएस की इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम प्राइस 59,881 रुपये से शुरू है.
Hero HF Deluxe
हीरो एचएफ डीलक्स भी एक सस्ती बाइक है. इस मोटरसाइकिल में 97.2 cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. बाइक में लगे इंजन से 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है. इस मोटरसाइकिल में एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है. हीरो की ये बाइक 75 kmpl की माइलेज देती है. हीरो एचएफ डीलक्स की एक्स-शोरूम प्राइस 59,998 रुपये से शुरू है.
Honda Shine
होंडा शाइन 100 भी बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है. इस मोटरसाइकिल में 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है, जिससे 7,500 rpm पर 5.43 kW की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है. ये मोटरसाइकिल 65 kmpl की माइलेज देती है. होंडा शाइन 100 की एक्स-शोरूम प्राइस 66,900 रुपये है.
TVS Radeon
टीवीएस रेडियन में 109.7 cc, 4-स्ट्रोक BS-VI इंजन लगा है. इस इंजन से 7,350 rpm पर 6.03 kW की पावर मिलती है और 4,500 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 63 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. टीवीएस रेडियॉन की एक्स-शोरूम प्राइस 70,720 रुपये से शुरू है.
यह भी पढ़ें:-
सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 500 किलोमीटर से ज्यादा, कल लॉन्च होने जा रही Tata Harrier EV
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















