फुल टैंक में चलती हैं 1000 KM, ये हैं देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, कीमत बस इतनी
Affordable Mileage Cars: लोगों को उन गाड़ियों की तलाश रहती है, जोकि कम कीमत में भर-भरकर माइलेज दें. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसी कौन-सी कारें है, जिनका माइलेज ज्यादा है.

Top Mileage Cars of India: भारत में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते मिडिल क्लास लोग ऐसी कार खरीदना पसंद करते हैं, जोकि कम कीमत में आती हैं और खूब ज्यादा माइलेज देती है. यहां हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी रखती हैं. इन कारों में मारुति सेलेरियो से लेकर टाटा टियागो तक के नाम शामिल हैं.
Maruti Suzuki Celerio
मारुति सुजुकी सेलेरियो देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में से एक है, जिसका पेट्रोल वेरिएंट 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट 34.43 किलोमटर/किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम है. इस गाड़ी में आपको 32 लीटर का पेट्रोल तो 60 लीटर का सीएनजी टैंक मिलता है, जिसे फुल कराने पर 1000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की जा सकती है.
Maruti Swift
इस सेगमेंट में दूसरी कार मारुति स्विफ्ट है, जिसके पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 24 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी माइलेज 32.85 किलोमीटर/किलोग्राम है. इस गाड़ी की कीमत भारतीय बाजार में 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.50 लाख रुपये तक जाती है.
Tata Tiago
तीसरी कार टाटा टियागो है, जोकि मोस्ट सेलिंग कारों में से एक है. इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज लगभग 20-23 किलोमीटर प्रति लीटर तो वहीं सीएनजी मॉडल का माइलेज 28 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. घरेलू बाजार में टाटा टियागो की कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 8 लाख 55 हजार रुपये एक्स-शोरूम है.
Tata Punch
चौथी कार टाटा पंच देश की मोस्ट अफॉर्डेबल एसयूवी है, जिसका पेट्रोल वेरिएंट 20 से 21 किलोमीटर प्रति माइलेज और सीएनजी मॉडल 27 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज में सक्षम है. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और सीएनजी इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं.
Maruti Suzuki Dzire
अगली कार मारुति सुजुकी डिजायर है, जिसे देश की सबसे सुरक्षित सेडान माना जाता है. क्रैश टेस्ट में इस गाड़ी को 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 22-24 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट 33.73 किलोमीटर/किलोग्राम माइलेज देने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें:-
शेफाली जरीवाला के कलेक्शन में शामिल थी इतने करोड़ की कार, गाड़ी के फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















