लोगों को खूब पसंद आ रही है ये लग्जरी एसयूवी, Audi Q3 के ये फीचर्स आपके लिए जानना जरूरी
Audi Q3 Luxury Suv: Audi Q3 एक शानदार लग्जरी SUV है, जिसकी कीमत 44.99 लाख रुपये से शुरू होती है. आइए जानें इस कार की खासियतें जो इसे हाई बजट खरीदारों की पहली पसंद बना रही हैं.

Audi Q3 Features: अगर आप पहली बार कोई प्रीमियम SUV खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट थोड़ा ज्यादा है, तो Audi Q3 एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह कार स्पोर्टी लुक, दमदार परफॉर्मेंस, एडवांस फीचर्स और भरोसेमंद इंजीनियरिंग के साथ आती है. भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 44.99 लाख रुपये से शुरू होती है और यह तीन वैरिएंट्स -प्रीमियम, प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध है.
Q3 का एक्सटीरियर लुक काफी आकर्षक है. इसकी बड़ी ऑक्टागोनल फ्रंट ग्रिल, शार्प LED हेडलाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ और हाई ग्लॉस एक्सेंट इसे एक लग्जरी फील देते हैं. इसके पांच अलग-अलग रंग, जैसे नवारा ब्लू और पल्स ऑरेंज, इसे और स्टाइलिश बनाते हैं.
इंजन और स्पीड
Q3 में 2.0 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन है जो 190HP की पावर और 320Nm टॉर्क देता है. यह SUV 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 7.3 सेकंड में पकड़ सकती है. इसके साथ ऑडी की क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव तकनीक मिलती है जो हर सड़क पर बेहतर कंट्रोल देती है.
फुल टेक्नोलॉजी से लैस इंटीरियर
इस कार का इंटीरियर पूरी तरह टेक से भरपूर है. इसमें ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, MMI टच स्क्रीन और MMI नेविगेशन प्लस मिलता है. साथ ही, 30 कलर की एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग और 10-स्पीकर ऑडी साउंड सिस्टम आपके ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाते हैं. कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद इसमें 530 लीटर का बड़ा बूट स्पेस है. आगे की सीटें पावर एडजस्टेबल हैं और पीछे की सीटें स्लाइड भी हो सकती हैं. लंबी दूरी की यात्रा हो या रोजाना ऑफिस जाना, यह SUV हर काम में काम आती है.
6 एयरबैग्स के साथ फीचर्स सेफ्टी
Q3 में 6 एयरबैग, ISOFIX माउंट्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, पार्किंग एड और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये सभी फीचर्स मिलकर हर सफर को सुरक्षित बनाते हैं. यदि आप पहली बार लग्जरी SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो Audi Q3 पर जरूर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 33 Km माइलेज वाली इस कार की कीमत सिर्फ 4.26 लाख से शुरू, जानें फीचर्स, इंजन और वैरिएंट्स की पूरी डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















