एक्सप्लोरर
Compact SUV: इन 3 कॉम्पैक्ट SUV ने मचाई धूम, सितंबर में सबसे ज्यादा हुई बिक्री
Compact SUV: सितंबर 2021 महीने में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में 33,301 यूनिट्स बिकी. वहीं सितंबर 2020 में 41,277 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

प्रतीकात्मक फोटो
Compact SUV: सितंबर महीने में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की अच्छी रही. पहली बार यह मिड-एसयूवी सेग्मेंट की बिक्री से ज़्यादा रही. हालांकि कॉम्पैक्ट एयसूवी की बिक्री पिछले साल सितंबर महीने में हुई बिक्री से कम रही. सितंबर-21 महीने में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में 33,301 यूनिट्स बिकी. वहीं सितंबर-20 में 41,277 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी पिछले साल के मुकाबले बिक्री में 19 प्रतिशत की गिरावट आई है.
Tata Nexon:
- टाटा नेक्सॉन सब-फ़ोर मीटर एसयूवी की सितंबर महीने में 9,211 यूनिट्स बिकी हैं.
- पिछले साल सितंबर में 6,007 यूनिट्स बिकी थीं. इस तरह बिक्री में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
- बिक्री में बढ़ोतरी का एक कारण नेक्सॉन इलेक्ट्रिक की बढ़ती मांग भी हो सकती है.
Kia Sonet
- कंपनी ने सितंबर 2020 में 9,266 यूनिट्स बेची थीं.
- इस साल सितंबर महीने में इसकी सिर्फ 4,454 यूनिट्स की बिकी है.
- सेल्स में गिरावट का कारण सेमीकंडक्टर्स की कमी हो सकती है.
Hyundai Venue
- हृयूंडे वेन्यू की सितंबर-21 में 7,924 यूनिट्स की बिक्री हैं.
- हालांकि पिछले साल के मुकाबले बिक्री में कमी आई है क्योंकि हृयूंडे ने सितंबर 2020 में भारत में 8,469 यूनिट्स बेचे थे.
- इसमें 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगा है जो कि 99bhp का पावर और 240Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें छह स्पीड मैनुअल ट्रैंस्मिशन एड किया गया है.
- इसमें 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई इंजन है, जो 118bhp का पावर और 172Nm का टॉर्क बनाता है.
- 2-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी इसमें मिलता है जो 6,000rpm पर 82bhp का पावर जनरेट करता है.
यह भी पढ़ें:
TVS Jupiter 125 खरीदने के ये हैं पांच बड़े कारण, होंडा और सुजुकी से है मुकाबला
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
ओटीटी
Source: IOCL





















