दिल्ली में इस जगह खुलेगा Tesla का दूसरा शोरूम, भारत में EV एक्सपेंशन को मिलेगी रफ्तार
Tesla Second Showroom in Delhi: भारत में टेस्ला तेजी से अपना विस्तार कर रही है. टेस्ला अगस्त 2025 में दिल्ली में अपना दूसरा शोरूम खोलने जा रही है. आइए जरा विस्तार से जानते हैं.

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए, टेस्ला अब अपनी मौजूदगी को और मजबूत कर रही है. मुंबई में पहला एक्सपीरियंस सेंटर शुरू करने के बाद अब कंपनी दिल्ली के एरोसिटी (Aerocity) में दूसरा डीलरशिप खोलने जा रही है.
दरअसल, ये लोकेशन दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के पास है. हाल ही में सामने आई तस्वीरों से यह साफ है कि शोरूम लगभग तैयार हो चुका है और अगस्त 2025 तक आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
भारत में टेस्ला मॉडल Y की बिक्री शुरू
टेस्ला भारत में फिलहाल मॉडल Y (Model Y) की बिक्री कर रही है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है, क्योंकि यह गाड़ी CBU (Completely Built Unit) के रूप में इंपोर्ट की जा रही है.
कितने वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है मॉडल Y?
- भारत में टेस्ला मॉडल Y को दो वैरिएंट्स (रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और दूसरा लॉन्ग रेंज RWD) में पेश किया गया है. इस इलेक्ट्रिक SUV की सबसे खास बात यह है कि इसमें 622 किलोमीटर तक की WLTP क्लेम्ड रेंज मिलती है. इसकी टॉप स्पीड 201 किमी प्रति घंटा है और इसमें 19-इंच के क्रॉसफ्लो अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे स्टाइलिश और रोड पर बेहतर ग्रिप देते हैं. इसके अलावा, कंपनी इस मॉडल के साथ 6 लाख रुपये की कीमत वाली वैकल्पिक Full Self-Driving (FSD) किट का विकल्प भी दे रही है, जिससे यह गाड़ी ऑटोमेशन और एडवांस टेक्नोलॉजी के मामले में और भी खास बन जाती है.
क्यों जरूरी है टेस्ला का नया शोरूम?
- भारत जैसे देश में, जहां लोग गाड़ी खरीदने से पहले उसे देखना, चलाकर टेस्ट करना और डीलर से बात करना जरूरी मानते हैं, वहां सिर्फ ऑनलाइन बिक्री से काम नहीं चलता है. इसी बात को ध्यान में रखकर टेस्ला दिल्ली जैसे बड़े शहर में अपना शोरूम खोल रहा है, इससे हाई-एंड कार खरीदने वाले ग्राहक बिना किसी झिझक के Tesla को अनुभव कर सकेंगे, जिससे बिक्री बढ़ने की पूरी उम्मीद है.
क्यों चुना गया दिल्ली का एरोसिटी?
- एरोसिटी, IGI एयरपोर्ट के पास स्थित है और इसे दिल्ली की सबसे प्रीमियम और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कॉमर्शियल जगहों में गिना जाता है. यहां पहले से ही कई लग्जरी ब्रांड्स, होटल्स और इंटरनेशनल बुटीक मौजूद हैं. ऐसे में टेस्ला जैसी हाई-एंड इलेक्ट्रिक कार ब्रांड के लिए यह जगह सबसे बेहतर मानी जा रही है. बता दें कि टेस्ला भारत में केवल शोरूम खोलने तक ही सीमित नहीं रहना चाहती. कंपनी आने वाले समय में भारत में ही स्थानीय असेंबली या मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Tata Harrier EV: भारत में टाटा हैरियर EV की डिलीवरी शुरू, डिमांड इतनी की 3 महीने तक पहुंचा वेटिंग पीरियड, जानें कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























