- टेस्ला की सभी कारें टेक्नोलॉजी के मामले में हमेशा आगे रही हैं और Model Y भी इसी पर बेस्ड है. इसमें 15 इंच की बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जो टेस्ला के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है.
- इसके अलावा, इसमें ओवर-द-एयर सॉफ़्टवेयर अपडेट्स, प्रीमियम साउंड सिस्टम, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और Tesla मोबाइल ऐप से रियल-टाइम कंट्रोल जैसी मॉडर्न सुविधाएं भी मौजूद हैं.
- भारत के नियमों के अनुसार इसमें सीमित रूप में ऑटोपायलट ड्राइवर-असिस्ट सिस्टम भी मिल सकता है. इन सभी एडवांस फीचर्स के साथ Model Y भारतीय बाजार में पहले से मौजूद लग्जरी इलेक्ट्रिक SUVs की तुलना में खुद को कहीं ज्यादा मॉडर्न और बेहतर साबित करती है.
एक्सप्लोरर
530 KM रेंज और शानदार परफॉर्मेंस, जानिए किन हाई-टेक फीचर्स से लैस है टेस्ला की पहली कार?
Tesla in india: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने 15 जुलाई 2025 को भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई के BKC में खोला है और साथ ही पहली टेस्ला कार भी लॉन्च कर दी है. आइए डिटेल जानते हैं.

टेस्ला ने लॉन्च की भारत में पहली कार
Source : Somnath Chatterjee
अमेरिका की जानी-मानी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने अब आखिरकार भारत में एंट्री कर ली है. कंपनी ने 15 जुलाई 2025 को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला स्टोर खोल दिया है. इसके साथ ही Tesla के मॉडल Y को भी लॉन्च किया गया है.
Model Y RWD की ऑन-रोड शुरुआती कीमत 61.07 लाख रुपये रखी गई है, तो वहीं इसके लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट की कीमत की बात करें तो ये 69.15 लाख रुपये है. यह टेस्ला की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है और भारत में इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है.
कैसा है Tesla Model Y का डिजाइन
- Tesla Model Y, कंपनी की लोकप्रिय Model 3 कार के प्लेटफॉर्म पर बनी एक SUV है. यह कार थोड़ी ऊंची होती है, जिससे इसमें ज्यादा जगह और आरामदायक सफर का अनुभव मिलता है. इसका डिजाइन साधारण, लेकिन बहुत ही मॉडर्न है, जो इसे देखने में स्टाइलिश और भविष्य की टेक्नोलॉजी से लैस बनाता है.
- कार में पैनोरामिक ग्लास रूफ, स्पोर्टी कूप जैसी शेप, स्मार्ट फ्लश डोर हैंडल्स, और पतले एलईडी हेडलैम्प्स दिए गए हैं. इसकी एयरोडायनामिक बॉडी भारत की सड़कों पर चलाने पर एक बिल्कुल नया और प्रीमियम अनुभव देने वाली है.
Model Y में मिलेंगे हाई-टेक और स्मार्ट फीचर्स
Tesla Model Y के वेरिएंट्स
- ग्लोबल मार्केट में Model Y दो प्रमुख वेरिएंट्स (Long Range AWD और Performance Model) में उपलब्ध है. Long Range वेरिएंट में डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 530 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है. यह SUV मात्र 5 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
- इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसी एडवांस तकनीकें भी मिलती हैं. यदि यह वेरिएंट भारत में लॉन्च होता है, तो यह परफॉर्मेंस और रेंज दोनों के मामले में अन्य कारों से कहीं आगे होगी.
ये भी पढ़ें:-
पैनोरमिक सनरूफ, 30 KM माइलेज, एक नए अवतार में जल्द लॉन्च होगी Kia की ये कार
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL























