पेट्रोल की टेंशन खत्म! अभी खरीदने पर इस EV पर मिल रही 1.3 लाख रुपये की छूट, यहां जानें कीमत
Tata Tiago EV on Discount: टाटा टियागो ईवी की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो टॉप मॉडल में 11.14 लाख रुपये तक जाती है. यह इलेक्ट्रिक हैचबैक दो बैटरी ऑप्शनस के साथ आती है.

Best Affordable Electric Car Tata Tiagp: भारतीय बाजार में अपनी सस्ती कीमत, जबरदस्त फीचर्स और कम रनिंग कॉस्ट के चलते टियागो ईवी बाजार की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार बन चुकी है. अगर आप भी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं, तो इस इलेक्ट्रिक कार को खरीद सकते हैं. दरअसल, मई 2025 में इस कार पर अधिकतम 1.3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. आइए इस हैचबैक के ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं.
इस महीने में मिल रहा इतना ऑफर
मई 2025 में Tata Tiago EV पर कंपनी की ओर से भारी छूट का ऐलान किया गया है, जो हर EV खरीदने वाले ग्राहक के लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है. MY24 मॉडल पर टोटल 1.3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. टियागो इलेक्ट्रिक के मीडियम रेंज XE और XT वेरिएंट्स पर 50 हजार की छूट दी जा रही है. इसके अलावा लॉंग रेंज XT वेरिएंट पर लगभग 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
कीमत और बैटरी स्पेसिफिकेशन
Tata Tiago EV की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो टॉप मॉडल में 11.14 लाख रुपये तक जाती है. यह इलेक्ट्रिक हैचबैक दो बैटरी ऑप्शनस के साथ आती है – 19.2 kWh बैटरी पैक जो 250 किमी की रेंज देता है, और 24 kWh बैटरी पैक जो 315 किमी तक की रेंज देता है. इसे आप 15 Amp होम चार्जर से 15–18 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.
फीचर्स और सेफ्टी
Tata Tiago EV में 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर हार्मन ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. वहीं, सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, टीपीएमएस और रियर पार्किंग कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.
रनिंग कॉस्ट कम
Tata Motors का दावा है कि Tiago EV की रनिंग कॉस्ट महज 1.4 प्रति किलोमीटर है. इस लिहाज से देखें तो बाइक, स्कूटर या मेट्रो जैसे विकल्पों की तुलना में भी यह सस्ती पड़ती है. खासकर उन लोगों के लिए जो रोज़ाना 30–50 किलोमीटर तक ड्राइव करते हैं.
ये भी पढ़ें:-
बस थोड़ा-सा इंतजार! एक के बाद एक कई बाइक्स लॉन्च करेगी Royal Enfield, ईवी का नाम भी शामिल
Source: IOCL























