60 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर Tata Punch खरीदें तो हर महीने कितनी बनेगी EMI? जानें हिसाब
Tata Punch Finance Plan: टाटा पंच पर मिलने वाले लोन की अमाउंट भी अलग हो सकती है. कार लोन पर लगने वाली ब्याज दर में अंतर होने पर ईएमआई के आंकड़ों में भी अंतर हो सकता है.

Tata Punch On EMI: टाटा पंच इंडियन मार्केट में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर कारों की लिस्ट में शामिल है. इसके साथ ही गाड़ी को बजट-फ्रेंडली कार भी कहा जा सकता है. इस कार की कीमत सात लाख रुपये की रेंज में है. वहीं ऐसा जरूरी नहीं है कि इस कार को खरीदने के लिए एक बार में पूरी पेमेंट करना जरूरी हो. टाटा की ये गाड़ी कार लोन लेकर भी घर लाई जा सकती है. इसके लिए आपको हर महीने कुछ हजार रुपये EMI के रूप में बैंक में जमा करने होंगे.
कितनी EMI पर मिल जाएगी टाटा पंच?
टाटा पंच के प्योर पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 6.66 लाख रुपये है. इस कार को खरीदने के लिए आपको बैंक से 5.99 लाख रुपये का लोन मिलेगा. कार लोन की अमाउंट इस बात पर निर्भर करती है कि आपका क्रेडिट स्कोर कितना बेहतर है. इस लोन पर लगने वाली ब्याज दर के मुताबिक आपको हर महीने एक तय अमाउंट EMI के रूप में बैंक में जा करनी होगी.
टाटा पंच के इस पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने के लिए 60 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी. पंच की खरीद पर अगर बैंक 9.8 फीसदी की ब्याज लगाती है और ये लोन आप चार साल के लिए लेते हैं तो हर महीने 15,326 रुपये की EMI जमा करनी होगी.
कितने साल के लिए भरनी होगी ईएमआई?
अगर यही लोन आप पांच साल के लिए लेते हैं तो 9.8 फीसदी की ब्याज पर हर महीने करीब 12,828 रुपये किस्त के रूप में जमा करने होंगे. टाटा पंच की कीमत में देश के अलग-अलग राज्यों में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है.
टाटा पंच पर मिलने वाले लोन की अमाउंट भी अलग हो सकती है. कार लोन पर लगने वाली ब्याज दर में अंतर होने पर ईएमआई के आंकड़ों में भी अंतर हो सकता है. कार लोन लेने से पहले सभी तरह की जानकारी लेना जरूरी है.
यह भी पढ़ें:-
Honda Unicorn के नए मॉडल की क्या है कीमत? टैंक फुल कराने पर चलती है 780 KM
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















