एक्सप्लोरर
Tata का बड़ा कदम, अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी पर दे रही लाइफटाइम वारंटी, जानें डिटेल्स
टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक कूपे गाड़ियों पर लाइफटाइम HV बैटरी वारंटी देने का ऐलान किया है. आइए विस्तार से जानते हैं.

Tata Motors ने भारत को EV में दिया बड़ा तोहफा
Source : social media
इलेक्ट्रिक कार खरीदते समय सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि बैटरी कब बदलेगी और उसका खर्च कितना आएगा, लेकिन अब टाटा मोटर्स ने इस चिंता को खत्म कर दिया है. कंपनी ने अब दो इलेक्ट्रिक कारों-Nexon.ev 45kWh और Curvv.ev पर लाइफटाइम बैटरी वारंटी देने का ऐलान किया है. यह फैसला एक गेम-चेंजर कदम है, जिससे EV मालिकों को बैटरी के खराब होने या बदलवाने को लेकर भविष्य में कोई टेंशन नहीं रहेगा.
क्या है लाइफटाइम बैटरी वारंटी?
- अब टाटा की इन गाड़ियों की बैटरी पर कोई लिमिट नहीं होगी – आप जितना चाहें उतना चलाएं, बैटरी पर वारंटी बनी रहेगी.
- पहले ये सुविधा सिर्फ Harrier.ev पर मिलती थी, लेकिन अब Nexon.ev और Curvv.ev पर भी लागू कर दी गई है.
किसे मिलेगा फायदा?
- नई कार खरीदने वालों को ये वारंटी अपने आप मिल जाएगी. पुराने ग्राहक जो पहले से टाटा की EV (जैसे Tiago.ev, Tigor.ev) चला रहे हैं.
- अगर अब Nexon.ev या Curvv.ev खरीदते हैं, तो उन्हें 50,000 की लॉयल्टी छूट भी दी जाएगी. यह सुविधा पहले मालिक (first owner) को मिलेगी.
इससे क्या बदलेगा?
- अब बैटरी रिप्लेसमेंट की टेंशन नहीं रहेगी. बैटरी सबसे महंगा पार्ट होता है, जो अब वारंटी में कवर रहेगा. साथ ही गाड़ी की रीसेल वैल्यू भी बढ़ेगी.
- EV की मेंटेनेंस और फ्यूल कॉस्ट वैसे भी पेट्रोल गाड़ियों से कम होती है, जिससे 10 साल में 8-9 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है.
- कंपनी का यह कदम भारत में EV को अपनाने को और बढ़ावा देगा.
कंपनी का क्या कहना है?
- टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के सीसीओ विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि EV खरीदने के बाद ग्राहक पूरी तरह निश्चिंत रहें. हम उन्हें एक भरोसेमंद और भविष्य के लिए तैयार अनुभव देना चाहते हैं.
- बता दें कि जहां बाकी कंपनियां 6-8 साल की बैटरी वारंटी देती हैं, वहीं टाटा अब लाइफटाइम वारंटी देकर बड़ी बढ़त बना रही है. यह कदम भारत के EV बाजार के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Mahindra इस कंपनी के साथ मिलकर बना रही Rare Earth Magnet, जानिए क्यों है इतना जरूरी?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
Source: IOCL





















