नई नवेली Tata Harrier EV को खरीदने के लिए करनी होगी कितनी डाउन पेमेंट? जानें पूरा हिसाब
Tata Harrier on EMI: टाटा हैरियर ईवी की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम है, जिसमें फ्रंट मोटर 158 PS (116 kW) और रियर मोटर 238 PS (175 kW) की पावर देती है.

Tata Harrier EV Finance Plan: टाटा मोटर्स ने 3 जून को भारत में Tata Harrier EV को लॉन्च कर दिया है. यह ईवी बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त रेंज के साथ पेश की गई है. यह गाड़ी मार्केट में मौजूद क्रेटा ईवी और महिंद्रा XEV 9e जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. अगर आप भी पेट्रोल खर्च में बचत करने के लिए किसी इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं तो यह जानकारी आपके काम आने वाली है.
टाटा हैरियर ईवी तीन अलग-अलग वेरिएंट एडवेंचर, फियरलेस और एम्पावर्ड के साथ आता है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 21.49 लाख रुपये है. अगर आप दिल्ली में इसका बेस मॉडल खरीदते हैं तो इसके लिए ऑन-रोड कीमत 22.80 लाख रुपये चुकानी होगी.
कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी गाड़ी?
अगर आप 5 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको बचे हुए 17.80 लाख रुपये बैंक से कार लोन के तौर पर लेने होंगे. इसके अलावा ब्याज दर और डाउन पेमेंट की राशि आपके क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करता है. अगर आप 9 फीसदी ब्याज दर से 5 साल के लिए लोन मिल जाता है. ऐसे में आप 60 किस्तों तक लगभग 37 हजार रुपये की EMI भरनी होगी.
टाटा हैरियर ईवी की खासियत और रेंज
Tata Harrier EV की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम है, जिसमें फ्रंट मोटर 158 PS (116 kW) और रियर मोटर 238 PS (175 kW) की पावर देती है. इसका कुल टॉर्क 504Nm है. बूस्ट मोड में यह SUV केवल 6.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जिससे यह एक हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक SUV बन जाती है. इसमें 65kWh और 75kWh दो बैटरी विकल्प मिलते हैं, जो लगभग 480 से 505 किमी की रियल वर्ल्ड रेंज देते हैं.
Harrier EV में एक एडवांस 540 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 360 डिग्री कैमरा के साथ एक ट्रांसपेरेंट अंडरबॉडी व्यू भी शामिल है, जिससे कार के नीचे की सतह भी देखी जा सकती है. यह फीचर विशेष रूप से ऑफ-रोडिंग और टाइट पार्किंग स्पॉट्स के लिए बेहद उपयोगी है.
यह भी पढ़ें:-
500 KM से ज्यादा रेंज वाली Tata Harrier EV भारत में हुई लॉन्च, इन दमदार फीचर्स से है लैस mkk
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















