500 KM से ज्यादा रेंज वाली Tata Harrier EV भारत में हुई लॉन्च, इन दमदार फीचर्स से है लैस
Tata Harrier EV Launched: टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, Tata Harrier EV को लॉन्च किया है. इस लॉन्च के साथ ही Harrier EV टाटा की अब तक की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बन गई है.

Tata Harrier EV Features: टाटा मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Tata Harrier EV को लॉन्च कर दिया है. यह ना केवल कंपनी की फ्लैगशिप EV है, बल्कि इसमें कुछ ऐसे 5 दमदार फीचर्स दिए गए हैं जो इसे मार्केट की दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से पूरी तरह अलग बनाते हैं.
इसकी शुरुआती कीमत 21.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसमें 65kWh और 75kWh दो बैटरी विकल्प मिलते हैं, जो लगभग 480 से 505 किमी की रियल वर्ल्ड रेंज देते हैं.
1. डुअल मोटर और AWD सिस्टम
Tata Harrier EV की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम है, जिसमें फ्रंट मोटर 158 PS (116 kW) और रियर मोटर 238 PS (175 kW) की पावर देती है. इसका कुल टॉर्क 504Nm है. बूस्ट मोड में यह SUV केवल 6.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जिससे यह एक हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक SUV बन जाती है.
2. 14.53 इंच की Neo QLED स्क्रीन
इस SUV में Harman और Samsung द्वारा बनाई गई 36.9 सेमी (14.53 इंच) की Neo QLED सिनेमा-स्टाइल डिस्प्ले दी गई है, जो Tata के अनुसार, दुनिया का पहला ऑटोमोटिव Neo QLED डिस्प्ले है. इसके साथ डॉल्बी एटमॉस और JBL के 10-स्पीकर ऑडियो सिस्टम का कॉम्बिनेशन ड्राइव को थिएटर जैसा अनुभव देता है.
3. 540 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा
Harrier EV में एक एडवांस 540 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 360 डिग्री कैमरा के साथ एक ट्रांसपेरेंट अंडरबॉडी व्यू भी शामिल है, जिससे कार के नीचे की सतह भी देखी जा सकती है. यह फीचर विशेष रूप से ऑफ-रोडिंग और टाइट पार्किंग स्पॉट्स के लिए बेहद उपयोगी है.
4. ऑटो पार्क असिस्ट और समन मोड
यह SUV Auto Park Assist फीचर के साथ आती है, जिससे कार खुद-ब-खुद समानांतर या लंबवत जगहों पर पार्क हो सकती है. इसके साथ ही, ड्राइवर पार्किंग स्थान को कस्टमाइज कर सकता है और Summon Mode के जरिए कार को रिमोट से आगे या पीछे की ओर चला सकता है.
5. डिजिटल रियर व्यू मिरर और डैशकैम
Tata Harrier EV में पारंपरिक मिरर की जगह डिजिटल रियर व्यू मिरर दिया गया है, जिसमें इनबिल्ट डैशकैम के साथ रियल-टाइम फुटेज की सुविधा मिलती है. यह फीचर रात या खराब मौसम में बेहतर विजन देता है और सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ा अपग्रेड माना जाता है.
ये भी पढ़ें: जापान की सड़कों पर दौड़ेगी भारत में बनी मारुति ई-विटारा, एक चार्ज में 500KM की रेंज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























