Suzuki e-Access: मार्केट में जल्द आने वाला है सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगी कीमत?
Suzuki Electric Scooter: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जिसका रेंज 90 KM से ज्यादा होगा. आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Suzuki Electric Scooter: भारतीय टू-व्हीलर बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग लगातार बढ़ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया अब अपने पहले स्कूटर Access का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है. यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 95 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है और इसकी अधिकतम गति 71 किमी/घंटा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्कूटर जून 2025 में लॉन्च हो सकता है. Suzuki ने इसे पहली बार India Mobility Expo 2025 में पेश किया था. अगर आप भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, तो Suzuki e-Access एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. आइए इसके फीचर्स पर नजर डालते हैं.
कैसा है डिजाइन?
Suzuki e-Access का डिजाइन पारंपरिक स्कूटर्स से थोड़ा अलग, लेकिन काफी अट्रैक्टिव है, जिसमें रेक्ड फ्रंट एप्रन, क्रीज लाइन के साथ हेडलाइट काउल, फ्लैट साइड पैनल और यूनिक टेल सेक्शन के साथ स्पेशल इंडिकेटर प्लेसमेंट शामिल हैं. यह लुक खासतौर पर सिटी राइडर्स और यंग जनरेशन को लुभा सकता है.
बैटरी और रेंज
बैटरी की बात करें तो इसमें 3.07 kWh की LFP बैटरी दी गई है, जो 95 किमी की IDC रेंज देती है. इसे 0 से 80% तक चार्ज करने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है और यह सामान्य होम चार्जर से चार्ज की जा सकती है, जिससे इसका ऑपरेशन किफायती और सुविधाजनक हो जाता है.
मोटर और परफॉर्मेंस
मोटर और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 4.1 kW की स्विंगआर्म-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 71 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है. शहर की ट्रैफिक में यह परफॉर्मेंस काफी है और बिना आवाज के स्मूद राइडिंग फील देती है.
किनसे होगा मुकाबला ?
भारत में Suzuki e-Access का मुकाबला मुख्य रूप से TVS iQube, Honda Activa Electric और Ather Rizta जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा. TVS iQube टेक्नोलॉजी और रेंज के लिए मशहूर है, Honda Activa Electric भरोसे के लिए और Ather Rizta एक नया लेकिन हाई-टेक विकल्प है. यदि आप एक स्टाइलिश और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं, तो Suzuki e-Access एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इसकी दमदार रेंज, सुरक्षित बैटरी टेक्नोलॉजी और Suzuki ब्रांड का भरोसा इसे एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चॉइस बनाता है.
ये भी पढ़ें: स्मार्ट फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ आया TVS Jupiter 125 का नया वेरिएंट, जानिए खासियत
Source: IOCL





















