Maruti Suzuki: पिछले महीने मारुति की इन कारों की हुई खूब बिक्री, हुई इतने यूनिट्स की सेल
Maruti Suzuki Sales Report March 2023: मार्च 2023 में मारुति ईको वैन की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 11,995 यूनिट हो गई, जबकि मार्च 2022 में इस कार की 9,221 यूनिट की बिक्री हुई थी.

Maruti Suzuki Sales Report: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड मार्च 2023 में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी थी. मार्च 2023 में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 1,32,763 यूनिट्स थी, जो मार्च 2022 में बेची गई 1,33,861 यूनिट्स की तुलना में 1 प्रतिशत कम थी. यह फरवरी 2023 में बेची गई 1,47,467 यूनिट्स से 10 प्रतिशत अधिक थी. मार्च 2023 सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. इस कार की मार्च 2022 में 13,623 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि मार्च 2023 में 17,559 यूनिट्स की सेल के साथ 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
वैगन आर की भी कम हुई बिक्री
वैगनआर की बिक्री में भी गिरावट देखी गई, जिसकी बिक्री मार्च 2023 में 30 प्रतिशत घटकर 17,305 इकाई रह गई, जबकि मार्च 2022 में इस कार की 24,634 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यह फरवरी 2023 में बेची गई 16,889 यूनिट्स के मुकाबले 2 प्रतिशत अधिक है. वहीं मार्च 2023 में ब्रेजा की 16,227 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि मार्च 2022 में बेची गई 12,439 यूनिट्स के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक है.
बलेनो की बढ़ी बिक्री
मार्च 2023 में मारुति बलेनो की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 16,168 यूनिट्स हो गई. जबकि मार्च 2022 में इस कार की 14,520 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. वहीं मारुति डिजायर की बिक्री में साल-दर-साल गिरावट आई, मार्च 2023 में इस कार की 16,227 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि मार्च 2022 में इस कार की 18,623 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
इको की बढ़ी बिक्री
मार्च 2023 में मारुति ईको वैन की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 11,995 यूनिट हो गई, जबकि मार्च 2022 में इस कार की 9,221 यूनिट की बिक्री हुई थी. वहीं मारुति ग्रैंड विटारा की मार्च 2023 में 10,045 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि फरवरी 2023 में इसकी 9,183 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. मार्च 2023 में कंपनी ने ऑल्टो की 9,139 यूनिट्स, अर्टिगा की 9,028 यूनिट्स, सेलेरियो की 4,646 यूनिट्स और इग्निस की 2,760 यूनिट्स की बिक्री की. मार्च 2023 में S-Presso की बिक्री में 69 प्रतिशत की कमी के साथ 2,443 यूनिट्स की सेल हुई. XL6 की बिक्री भी 12 प्रतिशत घटकर मार्च 2023 में 1,754 यूनिट्स रही. मारूति की अन्य कारों की बिक्री में भी मार्च 2023 में कमी दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें :- खरीदना चाहते हैं एक सीएनजी कार, तो इन 10 मॉडल्स पर कर सकते हैं विचार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















