80 हजार रुपये की रेंज में बेहतर माइलेज देने वाले स्कूटर, 1 लीटर पेट्रोल में चलेंगे कितने किलोमीटर?
Scooter Under 80 Thousand Rupees: भारतीय बाजार में कई बेहतर माइलेज देने वाे स्कूटर शामिल हैं, जो कि बेहतर माइलेज देते हैं. इस लिस्ट में होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर और ओला का ईवी शामिल है.

Scooter Under 80,000 Rupees: भारतीय बाजार में 80 हजार रुपये की रेंज में कई दमदार स्कूटर शामिल हैं. इस लिस्ट में होंडा, टीवीएस, ओला और हीरो के शानदार मॉडल आते हैं. ये टू-व्हीलर बेहतर माइलेज और दमदार राइडिंग रेंज देते हैं. आइए जानते हैं कि 80 हजार रुपये की रेंज में बेहतर माइलेज देने वाले स्कूटर कौन से हैं और उनकी कीमत क्या है.
होंडा एक्टिवा (Honda Activa)
होंडा एक्टिवा 6G में 4-स्ट्रोक SI इंजन लगा है. स्कूटर में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.77 kW की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 8.90 Nm का टॉर्क मिलता है. होंडा का ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 47 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करता है. होंडा एक्टिवा की एक्स-शोरूम प्राइस 78,684 रुपये से शुरू है.

टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)
टीवीएस जुपिटर में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. टीवीएस के स्कूटर में लगे इस इंजन से 5.9 kW की पावर और 9.2 Nm का टॉर्क मिलता है. इस टू-व्हीलर में CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा है. ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 53 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करता है. टीवीएस जुपिटर की एक्स-शोरूम कीमत 76,691 रुपये से शुरू है.

हीरो प्लेजर (Hero Pleasure)
हीरो प्लेजर भी एक शानदार स्कूटर है. इस टू-व्हीलर में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है, जिससे 7,000 rpm पर 6.0 kW की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. हीरो प्लेजर की एक्स-शोरूम प्राइस 71,763 रुपये से शुरू है.

ओला एस1 एक्स (OLA S1X)
भारत में बिकने वाले स्कूटरों की लिस्ट में इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1X का नाम भी शामिल है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 79,999 रुपये से शुरू है. ये ईवी तीन बैटरी पैक 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh के ऑप्शन के साथ आता है. इस स्कूटर के 2 kWh के बैटरी पैक से सिंगल चार्जिंग में 95 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इसका 3 kWh का बैटरी पैक 151 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है. वहीं 4 kWh के बैटरी पैक के साथ ये स्कूटर 193 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें
Cars Under 10 Lakh: 10 लाख रुपये की कीमत में सनरूफ वाली कारें, पावरफुल सेफ्टी फीचर्स भी शामिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























