RunR HS Electric Scooter Launched: रनआर मोबिलिटी ने लॉन्च कर दिया अपना एचएस इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें इसमें क्या कुछ है खास
Electric Scooter: कंपनी के दावे के अनुसार, ये सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है.

New Electric Scooter Launched: गुजरात बेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप रनआर मोबिलिटी ने अपने रनआर एचएस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया. इस स्कूटर का मुकाबला रिवर इंडी, एथर, ओला एस1 प्रो जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा.
कीमत
कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है, लेकिन इसे बिना सब्सिडी के लॉन्च किया गया है.
पावर पैक
कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60V 40AH लिथियम आयन बैटरी पैक से लैस किया है. कंपनी के दावे के अनुसार, ये सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है.
डिजाइन
नया एचएस इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. वहीं इसके डिजाइन की बात करें तो, इसे कंटेम्प्रेरी लुक के साथ पेश किया गया है. जिसमें अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसके साथ साथ इसमें लुमिनस एलईडी टेल लाइट्स, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिवाइस लोकेटर और एक डिजिटल क्लस्टर देखने को मिलता है. इसके अलावा इसे बीएमएस (बैटरी चेंजिंग टेक्नोलॉजी) फीचर और रियल टाइम बैटरी इनफार्मेशन के साथ पेश किया गया है.
ग्राहकों को इन सुविधाओं की पेशकश करेगी कंपनी
इस इलेक्ट्रिक बाइक को बनाने वाली कंपनी ने ईवी सुपर स्टोर चैन इलेक्ट्रिक वन एनर्जी के साथ पार्टनरशिप की है. ताकि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहुंच ग्राहकों तक बना सके. इस चैन का हिस्सा बनने के बाद गुजरात में इसे खास तौर पर बिक्री के लिए पेश किया जायेगा, जबकि ये नेटवर्क 100 डीलरशिप के जरिये इस स्कूटर की बिक्री पूरे देशभर में करेगा.
वहीं बिक्री के बाद के लिए कंपनी ने इस स्कूटर के लिए रेडीअसिस्ट, रोडसाइड असिस्टेंस फर्म के साथ भी टाइअप किया है. रनआर मोबिलिटी के ऐसे ग्राहक जो कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बिजनेस पर्पज से फ्लीट के तौर पर यूज करेंगे. कंपनी उनके लिए सालाना मेंटेनेंस, पूरे देशभर में रोडसाइड असिस्टेंस और रेप्लेस्मेंट जैसी सुविधाओं की पेशकश करेगी.
यह भी पढ़ें- Yamaha R15 Dark Night: यामाहा लेकर आई R15 मोटरसाइकिल का डार्क नाइट एडिशन, जानें कीमत और खासियत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























