एक्सप्लोरर
Royal Enfield ने महिलाओं की सेफ्टी के किये पेश किये राइडिंग गियर्स, जानें क्यों जरूरी हैं इन्हें पहनना
महिलाओं की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए रॉयल एनफील्ड ने राइडिंग गियर्स की नई रेंज को लॉन्च किया है, इस रिपोर्ट में हम आपको यह भी बतायेंगे कि राइडिंग गियर्स क्यों पहनना चाहिये

नई दिल्ली: Royal Enfield ने अब महिलाओं के लिए राइडिंग गियर्स और कपड़ों की नई रेंज को भारत में लॉन्च किया है. नई रेंज को ग्राहक कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. इन राइडिंग गियर्स की कीमत सिर्फ 700 रुपये से लेकर 14,000 रुपये तक जाती है, जिसमें महिलाओं के लिए हेलमेट, राइडिंग जैकेट, ट्राउजर, ग्लव्स, टी-शर्ट, शर्ट और जीन्स शामिल हैं. सेफ्टी के लिहाज ये ये राइडिंग गियर्स बेहतर साबित हो सकते हैं. कम्पनी पहले से ही पुरूषों के लिए भी राइडिंग गियर्स बेचती है. रॉयल एनफील्ड ने भारत के मौसम के देखते हुए महिलाओं के लिए राइडिंग गियर्स और गारमेंट को डिजाइन किया है. कंपनी ने जैकेट्स की रेंज 3 अलग अलग मैटीरियल में उपलब्ध है,जिसमें कॉटन,समर मेश और ऑल वेदर जैकेट्स शामिल हैं, यानी आप मौसम के हिसाब से इन्हें पहन सकते हैं. राइडिंग गियर्स की इन रेंज को दिल्ली, बेंगलुरू, अहमदाबाद और कोलकत्ता के कुछ चुनिंदा स्टोर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. क्यों जरूरी है राइडिंग गियर्स जब भी टू-व्हीलर चलाते हैं तो सेफ्टी के लिए हम सभी हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं जबकि हेलमेट के आलावा राइडिंग जैकेट, ट्राउजर और ग्लव्स भी ज़रूरी होते हैं ताकि एक्सीडेंट होने पर चोट न लगे. जो लोग मोटरसाइकिल से टूर पर जाते हैं वो भी राइडिंग गियर्स का ही इस्तेमाल करते हैं. इसलिए जब भी टू-व्हीलर्स राइड करें हमेशा हेलमेट और राइडिंग गियर्स पहनें. TVS मोटर और स्टीलबर्ड भी बनातें है राइडिंग गियर्स Royal Enfield के अलावा भारत में TVS मोटर और स्टीलबर्ड अपने ग्राहकों के लिए राइडिंग गियर्स बनाते हैं. इस समय TVS मोटर के पास राइडिंग गियर्स की बड़ी रेंज हैं, आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से चुन सकते हैं. इसके अलावा हेलमेट निर्मता कंपनी स्टीलबर्ड भी किफायती दाम राइडिंग गियर्स बेचती है. स्टीलबर्ड की जैकेट 1,669 रुपये से लेकर 13,359 रुपये से तक जाती है. जबकि TVS की जैकेट 5,750 रुपये से शुरू होती है. यह भी पढ़ें
हमेशा अपनी कार में रखें ये 6 जरूरी चीजें, सफ़र के दौरान नहीं होगी कोई दिक्कत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















