Royal Enfield की ये बाइक बनी मोस्ट सेलिंग, Bullet-Hunter भी बिक्री में काफी आगे
Most Selling Bikes: पिछले महीने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कुल 33 हजार 582 यूनिट्स सेल हुई, जबकि ठीक एक साल पहले क्लासिक 350 की कुल 28 हजार 13 यूनिट बिक्री हुई थी.

Royal Enfield Classic 350 Best Selling Motorcycle: इंडियन मार्केट में रॉयल एनफील्ड बाइक्स का खूब क्रेज देखने को मिलता है. भारतीय ग्राहकों के बीच 350 से 450cc सेगमेंट वाली बाइक्स की हमेशा डिमांड रहती है. पिछले महीने यानी जनवरी 2025 के आंकड़ों की बात करें तो बिक्री के मामले में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने टॉप पोजीशन हासिल की है.
पिछले महीने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कुल 33 हजार 582 यूनिट्स सेल हुई, जबकि ठीक एक साल पहले क्लासिक 350 की कुल 28 हजार 13 यूनिट बिक्री हुई थी. आइए जानते हैं कि पिछले महीने इस सेगमेंट की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स कौन सी हैं.
बिक्री में ये बाइक्स भी आगे
बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 है. कंपनी की इस बाइक ने पिछले महीने में कुल 19 हजार 163 यूनिट मोटरसाइकिल सेल की गईं. तीसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का नाम है. हंटर को इस दौरान कुल 15 हजार 914 नए ग्राहक मिले हैं. चौथे नंबर पर बिक्री की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड मिटियोर 350 का नाम है, जिसे कुल 8,373 नए ग्राहक मिले हैं.
इसके अलावा बिक्री की लिस्ट में पांचवें नंबर पर Triumph 400 का नाम है, जिसकी कुल 4 हजार 35 यूनिट बिक्री की गई. इसके अलावा छठे नंबर पर बिक्री की लिस्ट में जावा येज्दी का नाम है. जावा येज्दी को इस दौरान कुल 2 हजार 753 नए ग्राहक मिले हैं. इसके अलावा सातवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन का नाम है. हिमालयन को इस दौरान कुल 2 हजार 175 नए ग्राहक मिले हैं.
क्लासिक 350 का पावरट्रेन
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भारतीय बाजार की मोस्ट पॉपुलर बाइक में से एक है. इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा मिलता है. बाइक में लगे इंजन से 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर मिलती है. इसके साथ ही इंजन से 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. रॉयल एनफील्ड की ये बाइक 35 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.
यह भी पढ़ें:-
फैमिली को नहीं आएगी खरोंच! ये हैं देश की सबसे सस्ती ADAS सेफ्टी वाली कारें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















