Royal Enfield Hunter 350 या Jawa 42 बाइक, किसे खरीदना रहेगा बेहतर? यहां जानिए सारी डिटेल
Royal Enfield Hunter 350 vs Jawa 42: अगर आप इन दोनों में से किसी एक बाइक को खरीदने को लेकर कंफ्यूज हैं, तो यहां हम आपको दोनों की कीमत, फीीचर्स और पावर के बारे में बताने जा रहे हैं.

रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीनों Hunter 350 का नया वर्जन पेश किया था. भारतीय बाजार में इस बाइक की सबसे बड़ी राइवल Jawa 42 है. दोनों ही बाइक्स रेट्रो-मॉडर्न स्टाइल वाली क्रूजर कैटेगरी में आती हैं. अगर आप इन दोनों बाइक्स में से किसी एक को चुनना चाहते हैं, तो आपके लिए दोनों बाइक्स की कीमत, फीचर्स और पावर के बारे में जानना जरूरी है.
नई Royal Enfield Hunter 350 की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो टॉप वेरिएंट में 1.75 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, Jawa 42 की कीमत 1.73 लाख रुपये से शुरू होकर 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. Jawa 42 FJ वेरिएंट की कीमत 1.99 लाख रुपये से 2.20 लाख रुपये के बीच है. कीमत के हिसाब से Hunter 350 ज्यादा किफायती विकल्प साबित होती है,
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की तुलना
Hunter 350 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल ABS, LED टेल लैंप और 17-इंच ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं. साथ ही, इसमें ट्रिपर नेविगेशन पॉड की सुविधा भी दी गई है. दूसरी ओर, Jawa 42 में फुली-डिजिटल LCD डिस्प्ले, LED हेडलैंप और डुअल-चैनल ABS जैसे मॉडर्न फीचर्स उपलब्ध हैं. Jawa 42 FJ वेरिएंट में डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम और 18-इंच का फ्रंट व्हील (17-इंच रियर व्हील के साथ) मिलता है, जो इसे स्पोर्टी लुक देता है.
कौन-सी मोटरसाइकिल है ज्यादा पावरफुल?
Hunter 350 में 349.34cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20.4PS की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और सिटी तथा हाईवे राइडिंग दोनों के लिए बेस्ट है. जावा 42 में 294.72cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 27.32PS की पावर और 26.84Nm का टॉर्क देता है.
Jawa 42 FJ वेरिएंट में 334cc का इंजन है, जो 29.1PS की पावर और 29.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों वेरिएंट 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आते हैं. पावर और टॉर्क के लिहाज से Jawa 42 खासकर FJ वर्जन, Hunter 350 से ज्यादा दमदार साबित होती है.
किसे खरीदना बेहतर रहेगा?
अगर हम कई पहलुओं को देखें तो Hunter 350 बजट के लिहाज से किफायती है, जबकि Jawa 42 थोड़ी महंगी है. फीचर्स के मामले में Hunter 350 बेसिक लेकिन जरूरी फीचर्स के साथ आती है, वहीं Jawa 42 मॉडर्न और एडवांस्ड फीचर्स से लैस है. पावर के लिहाज से Hunter 350 स्मूद सिटी राइडिंग के लिए बेस्ट है, जबकि Jawa 42 ज्यादा पावर और स्पोर्टी फील देती है.
माइलेज के मामले में भी Hunter 350 का प्रदर्शन बेहतर है, जबकि Jawa 42 का माइलेज थोड़ा कम है. इसलिए, Hunter 350 उन राइडर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो किफायती कीमत में स्मूद और भरोसेमंद बाइक चाहते हैं. वहीं, Jawa 42, खासकर इसका FJ वेरिएंट, उन राइडर्स के लिए उपयुक्त है जो ज्यादा पावर, स्पोर्टी डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स के साथ एक अलग स्टाइल चाहते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Toyota Hilux को टक्कर देने आ रही Mahindra Scorpio N Pickup! टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















