सिर्फ बुलेट ही नहीं है आपका फर्स्ट ऑप्शन, इन बाइक्स में भी मिलता है दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक
Top Indian Bikes: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स दुनियाभर में पसंद की जाती हैं. भले ही बुलेट बाइक्स का युवाओं में एक अलग क्रेज हो लेकिन मार्केट में कुछ बाइक्स ऐसी भी मौजूद हैं जो इसे टक्कर देती हैं.
Top Indian Bikes Comparable to Royal Enfield Classic 350: भला ऐसा कौन शख्स होगा जो रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के बारे में न जानता हो...रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का एक अलग क्रेज देखने को मिलता है जोकि अपने जबरदस्त लुक और मजबूत इंजन के लिए जानी जाती हैं. शहर हो या गांव आपको हर जगह ये बाइक्स देखने को मिल जाएंगी.
यहां हम आपको कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो Royal Enfield Classic 350 यानी बुलेट की तरह ही मजबूत है और इस बाइक का अच्छा रिप्लेसमेंट भी है. आइए जानते हैं.
TVS Ronin Special Edition
बुलेट के अलावा अगर आप कोई और बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इसकी जगह टीवीएस की क्रूजर बाइक TVS Ronin Special Editon को भी खरीद सकते हैं. टीवीएस की इस स्पेशल एडिशन बाइक की कीमत 1 लाख 72 हजार 700 (एक्स शोरूम) रुपये है. यह बाइक दमदार फीचर्स और शानदार पावरट्रेन के साथ मिलती है.
टीवीएस की इस बाइक में आपको 225.9cc, सिंगल-सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है. यह 20.1bhp की पावर और 19.93nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जोकि असिस्ट और स्लिपर कोच से जोड़ा गया है.
Hero Mavrick 440
आप रॉयल एनफील्ड क्लासिक की जगह Hero Mavrick 440 भी खरीद सकते है, जिसके एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 1 लाख 99 हजार रुपये है. इसके साथ ही इसके टॉप एंड वेरिेएंट की कीमत की बात की जाए तो ये 2 लाख 24 हजार रुपये का आता है. हीरो की स्पेशल बाइक में 440cc ऑयल एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जोकि 26bhp की मैक्सिमम पावर और 37Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है.
Honda H'ness CB 350
बुलेट की जगह आप होंडा की ये तीसरी बाइक खरीद सकते हैं. इस बाइक की कीमत की बात करें तो ये 2 लाख रुपये से शुरू होती है. होंडा की इस बाइक में 348.36cc एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर से लैस इंजन मिलता है. यह इंजन 5,500rpm पर 20.7hp की पावर और 3000rpm पर 29.4Nm का टॉर्क पैदा करता है.
यह भी पढ़ें:-
लॉन्चिंग के 1 दिन बाद ही आपके हाथ में होगी चाबी, एक नए अवतार में आ रही Nissan की ये कार