Upcoming SUVs: भारतीय बाजार में चार नई कारों की होगी ग्रैंड एंट्री, 5 और 7-सीटर एसयूवी होंगी शामिल
लॉन्च के बाद यह SUV हुंडई क्रेटा, सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस और एमजी एस्टर जैसे मॉडल्स से मुकाबला करेगी.

Renault Motor India: कंबाइंड प्रेस ब्रीफिंग में निसान और रेनॉ ने चार नए प्रोडक्ट्स के डवलपमेंट की घोषणा की है, जिसमें दो पांच-सीटर एसयूवी (दोनों ब्रांड से एक-एक), और उनके संबंधित 7-सीटर डेरिवेटिव शामिल हैं.
रेनॉ डस्टर, निसान एसयूवी प्लेटफॉर्म और डिजाइन
दो अपकमिंग मिडसाइज एसयूवी का एक टीजर कॉन्सेप्ट फॉर्म में जारी किया गया है. एसयूवी रेनॉ-निसान एलायंस के मॉड्यूलर, एक्सेसिव लोकेलाइज CMF-B प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड होंगे, जो रेनॉ के सहयोगी ब्रांड डेसिया के साथ-साथ दोनों निर्माताओं के कई ग्लोबल मॉडलों के लिए भी इस्तेमाल होता है.
हालांकि रेनॉ ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसकी CMF-B-बेस्ड 5-सीटर एसयूवी को ‘डस्टर’ नेमप्लेट की वापसी के साथ बाजार में उतारा जा सकता है. न्यू जेनरेशन रेनॉ डस्टर ने इस साल फरवरी में ग्लोबल मार्केट में अपनी शुरुआत की थी.
हालांकि, हाल ही में टीज की गई CMF-B एसयूवी में ग्लोबल-स्पेक डस्टर की तुलना में कुछ स्टाइलिंग बदलाव देखने को मिलते हैं, जिसमें रिडिजाइंड किए हेडलैम्प के साथ-साथ एक नया फ्रंट बम्पर शामिल है. निसान एसयूवी में एल-आकार के एलईडी डीआरएल हैं जो नाक के पार चलने वाली लाइट बार के साथ एक साथ जुड़े हुए हैं.
रेनॉ डस्टर, निसान एसयूवी; 7-सीटर
3-रो वाली मिडसाइज एसयूवी के बढ़ते सेगमेंट को देखते हुए, दोनों एसयूवी की रेंज में उनके संबंधित 7-सीटर वेरिएंट भी होंगे, जिस सेगमेंट में फिलहाल हुंडई अल्काज़र, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 शामिल हैं. दोनों एसयूवी के 3-रो वर्जन में कुछ खास स्टाइलिंग एलिमेंट और लंबा व्हीलबेस मिलने की संभावना है. लेकिन उनमें समान पावरट्रेन मिल सकते हैं.
रेनॉ डस्टर, निसान एसयूवी: लॉन्च टाइमलाइन और मुकाबला
नई रेनॉ डस्टर के भारत में 2025 के अंत तक आने की उम्मीद है. जबकि चारों एसयूवी में से किसी के लिए कोई आधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन नहीं जारी की गई है. रेनॉ डस्टर और निसान की 5-सीटर एसयूवी को पहले लॉन्च किए जाने की संभावना है, उसके बाद उनके 7-सीटर वेरिएंट्स भी लॉन्च किए जाएंगे. कंपनियों ने पुष्टि की है कि दोनों ब्रांडों के प्रोडक्ट्स लगभग एक साथ पेश किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, दो और प्रोडक्ट पेश करने की योजना है, हालांकि इनके बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है.
लॉन्च के बाद यह एसयूवी हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन ताइगुन, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस और एमजी एस्टर जैसे मॉडल्स से मुकाबला करेगी.
यह भी पढ़ें -
अगले कुछ महीनों में दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की होगी एंट्री, टाटा नेक्सन EV से होगा मुकाबला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























