MG India Sales Report 2025: विंडसर EV की रिकॉर्ड बिक्री से MG मोटर की तगड़ी छलांग, इलेक्ट्रिक कार मार्केट में छाई कंपनी
MG India Sales Report 2025: MG मोटर इंडिया ने अप्रैल 2025 में विंडसर EV की धुआंधार बिक्री से 23% की सालाना ग्रोथ हासिल कर EV सेगमेंट में फिर से नंबर-1 बन गई है.आइए इसके सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालते हैं.
MG India Sales Report 2025: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग के बीच JSW MG मोटर इंडिया ने अप्रैल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी की सबसे लोकप्रिय कार Windsor EV ने बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए हैं, जिससे MG को 23.37% की सालाना ग्रोथ मिली है.
दरअसल, MG मोटर ने अप्रैल 2025 में 5,829 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि अप्रैल 2024 में यह आंकड़ा 4,725 यूनिट्स था. इस तरह कंपनी को 23.37% की सालाना वृद्धि मिली, जो 1,104 यूनिट्स की बढ़ोतरी है. अगर मार्च 2025 की तुलना करें, जब 5,501 यूनिट्स बिकी थीं, तो अप्रैल में 5.96% की मासिक वृद्धि दर्ज की गई है. यानी 328 यूनिट्स ज्यादा बिकी हैं. इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि MG मोटर की डिमांड भारत में लगातार बढ़ रही है और कंपनी ईवी मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है.
Windsor EV बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार
MG मोटर की Windsor EV को ग्राहकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. जिसके कारण ये अब भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है. MG की इलेक्ट्रिक कार लाइनअप में Windsor EV, Comet EV, ZS EV, Astor और Gloster जैसे मॉडल शामिल हैं, लेकिन बिक्री के मामले में Windsor EV सबसे आगे है. इसकी पॉपुलैरिटी का मुख्य कारण इसकी दमदार 38 kWh बैटरी, मॉडर्न डिजाइन, तकनीकी खूबियों और शानदार रेंज है. यह उन ग्राहकों की पहली पसंद बन गई है जो स्टाइल, टेक्नोलॉजी और एफिशिएंसी को एक साथ चाहते हैं.
जल्द आ रही है Windsor Pro
MG मोटर अब Windsor EV का नया और बेहतर संस्करण Windsor Pro लॉन्च करने की तैयारी में है. इसमें ADAS (Advanced Driver Assistance Systems), V2L (Vehicle-to-Load) टेक्नोलॉजी, बड़ा 50 kWh बैटरी पैक और स्मार्ट इंटीरियर जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे. इस अपग्रेड के साथ MG मोटर प्रीमियम ईवी सेगमेंट में और मजबूत पकड़ बना सकती है.
MG की आने वाली कारें
कंपनी आने वाले समय में कई नई लग्जरी और फ्यूचरिस्टिक कारें लॉन्च करने वाली है. इनमें Majestor (एक प्रीमियम SUV), Cyberster (इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार) और M9 EV (एक फ्यूचरिस्टिक लग्जरी EV) शामिल हैं. ये नए मॉडल MG को भारत के टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली और प्रीमियम कार ब्रांड्स में शीर्ष पर लाने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























