मारुति सुजुकीः इस महीने प्रोडक्शन में आ सकती है कमी, डिलीवरी के लिए करना पड़ सकता है इंतजार
मारुति सुजुकी के ग्राहकों के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी इस साह अगस्त में 50-60 हजार यूनिट कम कारों का उत्पादन करने वाली है.

मारुति सुजुकी के ग्राहकों के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी इस साह अगस्त में 50-60 हजार यूनिट कम कारों का उत्पादन करने वाली है. इस वजह से कंपनी के कमाई में 2500-3000 करोड़ रुपये तक की कमी आ सकती है. दरअसल कंपनी में इतनी यूनिट कम कारों का उत्पादन का कारण सेमीकंडक्टर की कमी है. सेमीकंडक्टर की कमी पूरे विश्वभर में एक बड़ी समस्या बनी हुई है जो जिसका तुरंत समाधान होने की कोई उम्मीद नहीं है.
70 से 80 हजार वाहनों के उत्पादन में आएगी कमी
मारुति सुजुकी के कार उत्पादन में कमी के कारण इस त्योहारी सीजन में कई लोकप्रिय मॉडल्स की उपलब्धता कम हो सकती है. त्योहार के इस सीजन में वाहनों की मांग काफी बढ़ी है और अभी से ही वाहनों की बिक्री तेजी से हो रही है. सुजुकी मोटर्स ने अंदाजा लगाया था कि इस साल उत्पादन में 70-80 हजार यूनिट वाहनों की कमी हो सकती है. लेकिन अकेले अगस्त में इसकी तीन चौथाई कटौती हो सकती है.
कंपनी के मानेसर प्लांट में अगस्त में 45,000 हजार यूनिट कारों का उत्पादन हो सकता है. इस प्लांट में हर महीनें आमतौर पर 65,000 हजार यूनिट कारों का उत्पादन होता था. हालांकि छोटे कारों का निर्माण गुरुग्राम प्लांट में होता है, वहां इसका प्रभाव कम देखने को मिलेगा.
मारुति सुजुकी ने 2021 में 170,719 यनिट तथा जून में 165,576 यूनिट वाहनों का निर्माण किया. जिससे वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों में उत्पादन कुल 537,174 तक पहुंच गया है. वहीं ईटी ऑटो के अनुसार जुलाई तिमाही में कंपनी में 150,000 यूनिट कम वाहनों का उत्पादन हो सकता है.
कंपनी ने जून तिमाही के परिणामों की घोषणा की थी तो उसके पास 170,000 ऑर्डर मौजूद थे, इसे देखते हुए बिक्री बहुत हद तक प्रभावित होने वाली है. जरूरी मेटेरियल की बढ़ती कीमत के कारण इस साल कई वाहन कंपनियां अपने कारों के दाम में तीन बार वृद्धि कर चुके हैं. सेमीकंडक्टर में कमी आने के वजह से इस साल मारुति सुजुकी समेत कई वाहन कंपनियों की कमाई में भारी कमी आ सकती है. कई कंपनियों ने यह भी बताय हे कि यह समस्या जल्द ठीक होने वाली नहीं है.
प्रोडक्शन कम होने के वजह से मारुति सुजुकी के ग्राहकों को डिलीवरी में भी परेशानी उठानी पड़ सकती है. दरअसल उन्हें इसके कारण डिलीवरी में लेट हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
6 महीने बाद न्यूजीलैंड में सामने आया कोरोना का पहला मामला, पूरे देश में तीन दिन के लॉकडाउन का एलान
भारत और अफगानिस्तान के बीच किन-किन सामानों का होता है आयात-निर्यात, यहां देखें लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























