जल्द खत्म हो रही है PM E-Drive सब्सिडी, इन स्कूटर्स पर ही मिलेगी बचत, जानें पूरी डिटेल्स
PM E-DRIVE Scheme: देश में EV को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार PM E-Drive Scheme चला रही है. स्कीम के अंतर्गत अब केवल सीमित संख्या में इ-स्कूटर और इ-बाइक की खरीद पर ही सब्सिडी का लाभ मिलेगा.

PM E-DRIVE Scheme: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार PM E-Drive योजना चला रही है, जिसके तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और ई-बस पर सब्सिडी दी जा रही है, लेकिन अब सब्सिडी सीमित यूनिट्स पर ही मिलेगी, जिससे यह एक 'पहले आओ, पहले पाओ' का मौका बन चुका है.
PM E-Drive योजना का लक्ष्य था कि 25 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को सब्सिडी के तहत कवर किया जाएगा. 30 मई 2025 तक 11,98,707 यूनिट्स पर सब्सिडी पहले ही दी जा चुकी है. यानी अब सिर्फ लगभग 12 लाख यूनिट्स पर ही सब्सिडी मिलनी बाकी है.
इसी तरह, 3-व्हीलर कैटेगरी में सरकार का लक्ष्य 3.2 लाख यूनिट्स पर सब्सिडी देना था. अब तक 1.55 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं, और सिर्फ 1.6 लाख यूनिट्स ही बची हैं जिन पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा.
ई-बस पर भी मिल रही है मदद
EV को बड़े पैमाने पर अपनाने के लिए योजना में ई-बसों को भी शामिल किया गया है. अब तक देश के 5 शहरों ने ई-बस की मांग जताई है, जिसके आधार पर सरकार ने 10,900 ई-बसों की मंजूरी दे दी है. योजना के तहत कुल 14,028 ई-बसों को सब्सिडी देने का टारगेट है, जिसके लिए सरकार ने 4,391 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है.
क्यों जरूरी है जल्दी फैसला लेना?
PM E-Drive योजना 31 मार्च 2026 तक लागू है, लेकिन सब्सिडी सीमित यूनिट्स पर दी जाएगी. उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारास्वामी ने बताया कि योजना का 50% से ज्यादा टारगेट पहले ही पूरा हो चुका है, और EVs की मांग उम्मीद से तेज है. ऐसे में आने वाले कुछ महीनों में ही सारी यूनिट्स पर सब्सिडी खत्म हो सकती है.
बता दें कि PM E-Drive योजना के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक (2-व्हीलर), इलेक्ट्रिक ऑटो और लोडर (3-व्हीलर), और इलेक्ट्रिक बस (E-Bus) जैसे वाहन सब्सिडी के लिए पात्र हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए ग्राहक को ज्यादा प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं होती, क्योंकि रजिस्ट्रेशन डीलर के माध्यम से होता है और सब्सिडी का लाभ सीधे वाहन की ऑन-रोड कीमत में एडजस्ट कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: Maruti की इस सस्ती 7-सीटर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! एक महीने में बेच दीं इतनी सारी यूनिट्स
Source: IOCL























