Vehicle Scrap Policy: दिल्ली की सड़कों से जल्द गायब हो जाएंगी 54 लाख से ज्यादा गाड़ियां, वजह जान लीजिये कहीं आपकी भी न हो जाये
ऐसे वाहनों के खिलाफ जब्त करने की कार्रवाही शुरू हो जाएगी जो समय सीमा से ज्यादा पुराने यानि पेट्रोल वाहन 15 साल से ज्यादा पुराने और डीजल वाहन 10 साल से ज्यादा पुराने, जिनकी संख्या लगभग 54,39,394 है.

Traffic Rules: व्हीकल स्क्रैप पालिसी के चलते अब दिल्ली परिवहन विभाग सख्त कार्रवाही करने के मूड में नजर आ रहा है. इसीलिए जल्द ही दिल्ली में अपनी समय सीमा पूरी कर चुके वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर, उन्हें स्क्रैप के लिए जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसमें कौन से वाहनों पर और कैसे कार्रवाही की जाएगी. आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
इसलिए होगी कार्रवाही
देश की राजधानी दिल्ली सहित सभी बड़े शहर अब गंभीर प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे हैं. इसीलिये व्हीकल स्क्रैप पालिसी को लाया गया था. लेकिन सख्ती न होने के कारण इसमें लोगों के द्वारा रूचि न दिखने की वजह से अब प्रसाशन खुद इससे निपटने की तैयारी कर रहा है.
केंद्र सरकार की सख्ती
केंद्र सरकार ने स्क्रैप पालिसी को लेकर बरती जा रही ढिलाई को देखते हुए, इस पर सख्ती करने के निर्देश दिये हैं. जिसके चलते अब अलग-अलग राज्यों की सरकारें इस पर सख्त होती दिख रहीं हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली में पुराने हो चुके वाहनों को जब्त करने के लिए टीमों को गठित किया जा रहा है.
ये वाहन हटेंगे सड़कों से
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में जल्द ही ऐसे वाहनों के खिलाफ जब्त करने की कार्रवाही शुरू हो जाएगी. जो समय सीमा से ज्यादा पुराने यानि पेट्रोल वाहन 15 साल से ज्यादा पुराने और डीजल वाहन 10 साल से ज्यादा पुराने, जिनकी संख्या लगभग 54,39,394 है. जो या तो सड़कों पर खड़े धुल फांक रहे हैं या सड़कों पर चलते हुए तय मानक से ज्यादा प्रदूषण फैला रहे हैं.
इस तरीके से होगी कार्रवाही
जानकारी के मुताबिक, प्रसाशन की तरफ पब्लिक नोटिस निकलकर ऐसे वाहन मालिकों के मोबाइल पर नोटिस भी भेजेगी. जिसके बाद स्क्रैप डीलर के साथ मिलकर क्रेन आदि के साथ सम्बंधित क्षेत्रों में जाएगी. टीम के साथ में मौजूद स्क्रैप डीलर जब्त की जाने वाली गाड़ियों के लिए वाहन मालिकों को तुरंत भुगतान भी करेंगे.
यह भी पढ़ें :- Kia Seltos Facelift: 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में मिलेगा ये बदलाव, सुरक्षा फीचर्स में होगी बढ़ोतरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















