Ather450S या OlaS1Air, दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौन सा बेहतर है? फटाफट समझ लीजिये
ये दोनों स्कूटर जो लगभग हर मामले में आपस में एक दूसरे को तगड़ी टक्कर देते हैं. आगे इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का कंपैरिजन है, जिससे आपको इन दोनों में से बेहतर ऑप्शन चुनने में मदद मिलेगी.

Ola vs Ather Electric Scooter: भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में दो दिग्गज कंपनियां अपने एंट्री लेवल स्कूटर्स को बाजार में उतार चुकी हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी तरफ खींचा जा सके. जिसमें हाल ही में लॉन्च हुआ ओला का एस1 एयर और आज लॉन्च हुआ एथर एनर्जी का 450एस है.
ये दोनों ही किफायती बजट में पेश किये स्कूटर हैं, जो लगभग हर मामले में आपस में एक दूसरे को तगड़ी टक्कर देते हैं. इसलिए हम आगे इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का आपस में कंपैरिजन करने जा रहे हैं, जिससे आपको इन दोनों में से बेहतर ऑप्शन चुनने में मदद मिलेगी.

पावर ट्रेन
एथर 450एस 5.4 kWh या 7.2 hp की पीक पावर देने में सक्षम है, जबकि ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक मोटर 6 hp की पावर देती है. तो वहीं दोनों एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा की है. 0-40 किमी/घंटा की स्पीड, ओला एस1 3.3 सेकंड में, तो एथर 450एस 3.9 सेकंड पकड़ता है.

बैटरी और रेंज
एथर में एस 450एस 2.9 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो इसे सिंगल चार्ज पर 115 किमी तक की रेंज देने देने में सक्षम है. जबकि ओला एस1 एयर अपनी 3 kWh की बैटरी के साथ 125 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है.
एथर 450एस को होम चार्जर से पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 8 घंटे और 36 मिनट का समय लगता है, जबकि ओला एस1 केलिए कंपनी 5 घंटे में चार्ज होने का दावा करती है. यानि कि ओला एस1 एथर 450एस के मुकाबले न केवल रेंज के मामले में बेहतर है, बल्कि इसे एथर के मुकाबले कम समय में चार्ज भी किया जा सकता है.

कीमत
कीमत की बात करें तो, ओला एस1 को इस समय 1.1 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है, जबकि एथर 450एस की कीमत 1.30 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. यानि कि दोनों की कीमत में 20,000 रुपए का अंतर है. हालांकि दोनों स्कूटर्स की ये कीमते इंट्रोडक्ट्री हैं, जो एक निश्चित बुकिंग होने के बाद बढ़ा दी जाएंगी.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















