सिर्फ 1.18 लाख रुपये में लॉन्च हुई Kawasaki Ninja लुक वाली ये स्पोर्ट्स बाइक, यहां जानिए फीचर्स डिटेल
Odysse Evoqis Lite E-Sport Bike: भारत में Evoqis Lite इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की गई है, जिसकी कीमत 1.18 लाख रुपये है. आइए इसके डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में जानते हैं.

Odysse Evoqis Lite Sports Bike: ओडिसी ने भारत में अपनी नई Evoqis Lite इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत सिर्फ 1.18 लाख रुपये रखी गई है, जिससे यह भारत की सबसे सस्ती ई-स्पोर्ट बाइक बन गई है. Evoqis Lite का डिजाइन (खासकर इसके लाइम ग्रीन कलर वेरिएंट में) काफी हद तक कावासाकी निंजा 300 जैसा दिखता है.
इसमें ड्यूल हेडलाइट्स, ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, फेयरिंग-माउंटेड मिरर, स्प्लिट सीट सेटअप और स्टाइलिश टेललाइट्स दिए गए हैं. बाइक के फेयरिंग पर Transformers फिल्म सीरीज का Autobots लोगो भी लगाया गया है, जो इसे खास बनाता है.
परफॉर्मेंस और बैटरी रेंज
Evoqis Lite में 60V बैटरी दी गई है, जिससे बाइक की टॉप स्पीड 75 किमी/घंटा तक जाती है. फुल चार्ज पर बाइक 90 किमी तक की रेंज देती है. इसमें रियर हब मोटर लगी है, जो स्मूद और साइलेंट राइडिंग का अनुभव देती है. यह बाइक खास उन यूजर्स के लिए है जो स्टाइलिश और दमदार राइडिंग चाहते हैं लेकिन पेट्रोल बाइक जैसी आवाज और धुएं से बचना चाहते हैं.
फीचर्स और सेफ्टी
कम कीमत होने के बावजूद, Evoqis Lite में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जो अलग-अलग स्थितियों में बेहतर राइडिंग अनुभव देते हैं. बाइक में की-लेस इग्निशन सिस्टम लगाया गया है, जिससे बिना चाबी के भी बाइक स्टार्ट की जा सकती है. मोटर कट-ऑफ स्विच और एंटी-थेफ्ट लॉक जैसी सुविधाएं सेफ्टी को और मजबूत बनाती हैं. इसमें स्मार्ट बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो बैटरी की परफॉर्मेंस और लाइफ को बेहतर बनाती है. सुरक्षा के लिए फ्रंट में ड्यूल डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. आमतौर पर ऐसे फीचर्स बड़ी 650cc बाइक्स में ही देखने को मिलते हैं.
कलर ऑप्शन
Evoqis Lite को पांच शानदार रंगों में लॉन्च किया गया है. ग्राहक कोबाल्ट ब्लू, फायर रेड, लाइम ग्रीन, मैग्ना व्हाइट और ब्लैक जैसे आकर्षक कलर ऑप्शंस में से चुन सकते हैं, जो बाइक को और भी स्टाइलिश बनाते हैं.
कंपनी का बयान
Odysse Electric के फाउंडर नेमिन वोरा ने Evoqis Lite की लॉन्चिंग पर कहा, "हम इस लॉन्च के साथ स्पोर्टी राइड्स को और अधिक सुलभ बना रहे हैं. Evoqis Lite परफॉर्मेंस और अफॉर्डेबिलिटी का बेहतरीन मेल है, जो थ्रिल चाहने वालों के लिए खासतौर पर तैयार की गई है और वह भी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना."
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर Fortuner खरीदें तो हर महीने कितनी बनेगी EMI? यहां जानें हिसाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















