MS Dhoni: गाड़ियों के शौकीन क्रिकेटर एमएस धोनी के कलेक्शन में एक और बाइक हुई शामिल, खरीदी नई टीवीएस रोनिन
इस बाइक में फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ-इनेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलता है. यह बाइक एक 225.9cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है.

MS Dhoni TVS Ronin: भारतीय क्रिकेट टीम को दो वर्ल्डकप दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गाड़ियों और मोटरसाइकिल के प्रति लगाव को पूरी दुनिया जानती है. उनके गैराज में दुनियाभर की एक से बढ़कर एक कई महंगी और शानदार कारें और बाइक मौजूद हैं और उनका यह कलेक्शन समय के साथ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में उन्होंने एक नई बाइक खरीदी है. यह बाइक बहुत महंगी तो नहीं है, लेकिन दिखने में काफी स्टाइलिश है. धोनी ने पिछले साल भारत में लॉन्च हुई नई टीवीएस रोनिन को खरीदा है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है. अभी कुछ दिनों पहले ही धोनी को एक टीवीएस अपाचे आरआर 310 को सड़कों पर चलाते हुए देखा गया था.
टीवीएस ने खुद किया खुलासा
इस खबर की जानकारी टीवीएस मोटर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है. शेयर किए गए इस पोस्ट में एमएस धोनी नई टीवीएस रोनिन बाइक के साथ नजर आ रहे हैं, जिसमें कंपनी के बिजनेस हेड विमल सुंबली उन्हें देते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
कई बाइक के मालिक हैं धोनी
नई टीवीएस रोनिन के पहले एमएस धोनी के बाइक कलेक्शन में कावासाकी निंजा जेडएक्स-14आर, हार्ले डेविडसन फैट बॉय, कॉन्फेडरेट एक्स132 हेलकैट और कावासाकी निंजा एच2 समेत देश विदेश की कई बाइक हैं, जिसमें और यामाहा आरएक्स 100, सुजुकी शोगन, यामाहा आरडी 350 जैसी कुछ क्लासिक बाइक भी शामिल हैं.
कैसी बाइक है टीवीएस रोनिन
TVS Ronin भारत में तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इस बाइक में टियर ड्रॉप शेप वाला फ्यूल टैंक, एक स्लिम सीट डिजाइन, LED हेडलैंप, LED टर्न सिग्नल और T-शेप का डीआरएल और अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, ब्लैक-आउट इंजन देखने को मिलता है.
कैसे हैं फीचर्स?
इस बाइक में फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ-इनेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलता है. यह बाइक एक 225.9cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जिसमें 20 hp की पावर और 20 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट मिलता है.
यह भी पढ़ें :- ADAS सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं ये टॉप 5 शानदार कारें, दुर्घटना में बचा सकती है आपकी जान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























