2.4 लाख रुपये तक सस्ती मिल रही MG Motors की ये इलेक्ट्रिक कार, ZS EV के नए मॉडल पर भी डिस्काउंट
MG Motors Discount Offer: एमजी ZS ईवी पर डिस्काउंट ऑफर आया है. इस गाड़ी के बेस मॉडल पर सबसे ज्यादा बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. वहीं MY2025 मॉडल्स पर दो लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

MG ZS EV Discount Offer: एमजी मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार ZS एक दमदार गाड़ी है. ऑटोमेकर्स ने हाल ही में ZS EV की कीमत में 50 हजार रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक का इजाफा किया. लेकिन गाड़ी की सेल पर कोई असर न पड़े, इसके लिए अब कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार पर डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है. MG ZS EV पर सबसे ज्यादा 2.45 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं इस कार के 2025 मॉडल पर 2.05 लाख रुपये के बेनिफिट्स मिल रहे हैं.
MG ZS EV पर डिस्काउंट ऑफर
MG ZS EV में सबसे ज्यादा डिस्काउंट My2024 के बेस मॉडल पर दिया जा रहा है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने ZS ईवी के बेस मॉडल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया था, जिससे डिस्काउंट ऑफर के चलते ये कार और भी सस्ती हो गई है. इस कार के MY2025 के मॉडल्स में बेस वेरिएंट एग्जीक्यूटिव पर 2.05 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
MG Motors की इलेक्ट्रिक कार की रेंज
MG ZS EV में 50.3 kWh का बैटरी पैक लगा है. इस बैटरी पैक से गाड़ी को 174 bhp की पावर मिलती है और 280 Nm का टॉर्क जनरेट होता है, जिससे ये कार स्मूथ परफॉर्मेंस देती है. एमजी मोटर्स की ये एसयूवी सिंगल चार्जिंग में 461 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. इस गाड़ी में फास्ट चार्जिंग का फीचर शामिल है, जिसके लिए 50 kW के चार्जर की जरूरत पड़ती है. ये इलेक्ट्रिक कार केवल 60 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है.
MG ZS EV के फीचर्स और कीमत
एमजी ZS ईवी कई दमदार फीचर्स से लैस एसयूवी है. इस गाड़ी में एक कंफर्टेबल केबिन दिया है. कार में पैनोरमिक सनरूफ और एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा का फीचर भी मिलता है. गाड़ी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.11-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है. इस इलेक्ट्रिक कार के नए मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 18.98 लाख रुपये से शुरू होकर 26.64 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें
JCB का बड़ा कारनामा, 73 साल में बनाए एक मिलियन Backhoe Loader, कंपनी ने मनाया जश्न
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























