MG M9 लॉन्च की तारीख फिक्स! जानें कब आएगी ये लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV और क्या होगा खास
MG M9 Launch: MG मोटर्स भारतीय बाजार में कई कैटेगरी की कारें बेचती है.अब कंपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV सेगमेंट में उतरने जा रही है. आइए विस्तार से जानते हैं.

ब्रिटिश ऑटो ब्रांड MG मोटर्स भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अपनी एक और नई पेशकश MG M9 लेकर आ रहा है. यह एक फुली इलेक्ट्रिक प्रीमियम MPV होगी जिसे कंपनी 21 जुलाई 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. यह इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय ईवी सेगमेंट में एक फ्लैगशिप मॉडल के रूप में एंट्री करेगा, जो न केवल लग्जरी के शौकीनों बल्कि टेक्नोलॉजी से भरपूर अनुभव चाहने वालों को भी अट्रैक्ट करेगा.
टीजर में क्या दिखा?
- MG मोटर्स ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक MPV, MG M9, का टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है. इस वीडियो में लिखा गया है, “The experience is unmatched. The presence, undeniable. The final word? Coming 21.07.2025. Stay tuned.”
- इस संदेश के साथ कुछ सेकंड का वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें कार की स्टाइलिश डिजाइन और साइड प्रोफाइल की हल्की झलक दिखाई गई है. इससे यह पुष्टि हो गई है कि MG M9 को 21 जुलाई 2025 को भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा.
इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर्स
- MG M9 को कंपनी एक अल्ट्रा-लक्जरी इलेक्ट्रिक MPV के रूप में पेश कर रही है, जो बेहतरीन इंटीरियर और प्रीमियम एक्सटीरियर फीचर्स के साथ आएगी. इसके इंटीरियर में तीन रंगों – ब्राउन, सिल्वर और ब्लैक की थीम दी गई है.
- इसके अलावा, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड, डुअल डिजिटल स्क्रीन (इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम), एंबिएंट लाइटिंग, लेदरेट सीट्स, डुअल सिंगल-पेन सनरूफ और पैनोरमिक सनरूफ का ऑप्शन मिलेगा. सेकेंड रो में पायलट सीट्स और दो अलग इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी दिए जाएंगे. ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा इसे और ज्यादा प्रीमियम बनाती है.
- एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें LED DRLs, LED हेडलाइट्स और LED टेल लाइट्स मिलेंगी. साथ ही, ट्रेपेजॉइडल मैश फ्रंट ग्रिल, 19 इंच के अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर्स और चौड़े स्टांस के साथ अट्रैक्टिव बॉडी स्टाइल भी देखने को मिलेगा.
बैटरी और परफॉर्मेंस
- बैटरी और परफॉर्मेंस की जानकारी अभी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 90 kWh क्षमता की बैटरी होगी, जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 548 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी.
- यह DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी और मात्र 30 मिनट में 30 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेगी. इसके इलेक्ट्रिक मोटर से 180 kW की पावर और 350 Nm का टॉर्क मिलेगा.
- यह कार 9.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकेगी और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा होगी. इसके साथ ही इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड भी उपलब्ध होंगे.
इस गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत इसके फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स, शानदार रेंज, बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी और आरामदायक लेग रूम है. यह कार शहरी यात्रियों और फैमिली ट्रैवलर्स दोनों के लिए बेहतर होगी, वहीं कॉर्पोरेट उपयोग के लिए भी यह एक शानदार विकल्प बन सकती है.
ये भी पढ़ें: Honda Shine EV: अब बैटरी से दौड़ेगी देश की सबसे पॉपुलर बाइक, होंडा लॉन्च करने जा रही इलेक्ट्रिक Shine!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























