स्पोर्ट्स कार लवर्स के मजे! सिर्फ इतने रुपये में अपने नाम कर सकते हैं MG Cyberster, जानें फीचर्स
MG Cyberster Pre-Booking: एमजी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. आइए इसके फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के बारे में जानते हैं.

MG Cyberster Pre-Booking Open: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) ने अपनी दमदार इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसे MG Select वेबसाइट या MG डीलरशिप से 51 हजार रुपये के टोकन पर प्री-बुक कर सकते हैं.
ऑटो एक्स्पो 2025 में पेश की गई यह कार एक हाई-परफॉर्मेंस और फ्यूचरिस्टिक स्पोर्ट्स कार है, जो भारत के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट को एक नई दिशा देने का काम करेगी. आइए एमजी की इस कार के फीचर्स, डिजाइन और परफॉर्मेंस के बारे में जानते हैं.
MG Cyberster का कलर और डिजाइन
एमजी साइबरस्टर को चार आकर्षक कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है, जिसमें कॉस्मिक सिल्वर, इंका येलो, इंग्लिश व्हाइट और डायमनिक रेड डायनमिक रेड कलर शामिल है. इसका लुक पूरी तरह से स्पोर्ट्स रोडस्टर जैसा है, जो इसे प्रीमियम अपील देता है. आकर्षक डिजाइन और शानदार रोड प्रजेंस के कारण यह कार स्पोर्ट्स कार प्रेमियों के बीच खास जगह बनाने वाली है.
हाई-टेक एडवांस फीचर्स से है लैस
MG Cyberster में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे बेहद खास बनाता है. इसके खास फीचर्स में ट्रिपल स्क्रीन डिजिटल डिस्प्ले, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पोर्ट्स सीट्स और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक और फोल्डेबल रूफ, Bose का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, सुरक्षा के लिए इस कार में Level-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) सिस्टम भी दिया गया है, जो सेफ्टी को एडवांस स्तर पर ले जाता है.
दमदार बैटरी और पावरफुल परफॉर्मेंस
MG Cyberster में 77kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 510 किमी की सिंगल चार्ज रेंज प्रदान करता है. इसके डुअल इलेक्ट्रिक मोटर 510bhp की पावर और 725Nm का टॉर्क जनरेट करती है, जिससे यह कार मात्र 3.2 सेकेंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.
ग्लोबल मार्केट में और भी वैरिएंट मौजूद
अंतरराष्ट्रीय बाजार में MG Cyberster का रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट भी उपलब्ध है, जो 64kWh बैटरी के साथ आता है. यह वैरिएंट 519 किमी की ड्राइविंग रेंज और 295 bhp की पावर देता है. इसके दमदार परफॉर्मेंस के कारण यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार मार्केट में तेजी से लोकप्रिय हो रही है.
यह भी पढ़ें:-
Source: IOCL





















