MG Astor में भी मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ, जानें क्या हो गई अब इस कार की कीमत?
MG Astor Launched with Panoramic Sunroof: एमजी एस्टर में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इस कार में पैनोरमिक सनरूफ भी दिया जा रहा है. इस गाड़ी के सभी मॉडल में 6 एयरबैग्स दिए जा रहे हैं.

MG Astor New Price: एमजी मोटर्स ने एस्टर लाइन-अप को अपडेट किया है. कंपनी ने इस कार में पैनोरमिक सनरूफ के फीचर को शामिल कर दिया है. इसके साथ ही गाड़ी में 6-स्पीकर सिस्टम भी लगाया गया है. वहीं कार कंपनी ने इस गाड़ी के टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट को मार्केट में बेचना बंद कर दिया है. अब एमजी एस्टर 1.5 नेचुरली एस्पिरेटेड मोटर के साथ आ रही है. इस इंजन के साथ में मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं.
MG Astor में हुआ ये बड़ा अपडेट
एमजी एस्टर के स्प्रिंट और शाइन वेरिएंट्स में कुछ नए फीचर्स देने के साथ ही इन्हें वैल्यू फॉर मनी मॉडल बनाया गया है. एस्टर के स्टैंडर्ड मॉडल में भी 6 एयरबैग्स दिए गए हैं और लेदर से बनी सीटें लगी हैं. एमजी मोटर्स के मुताबिक 12.5 लाख रुपये की रेंज में मार्केट में ऐसी कोई एसयूवी नहीं है, जिसमें इतने फीचर्स दिए जा रहे हैं. MG Astor के 2025 मॉडल में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, i-स्मार्ट 2.0 कनेक्टेड कार फीचर्स और एक पर्सनल AI असिस्टेंट भी दिया है.
MG Astor की कीमत
एमजी एस्टर के बेस मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये की रेंज में है और इसके टॉप-एंड वर्जन की कीमत 17.5 लाख रुपये तक जाती है. इस कार में 1.5 NA पेट्रोल का ऑप्शन भी दिया गया है जो कि मैनुअल और CVT के साथ मार्केट में है. एमजी एस्टर की ये कीमत इस गाड़ी को मोस्ट अफोर्डेबल एसयूवी बनाती हैं. लेकिन इस गाड़ी में पेट्रोल इंजन का केवल एक ही ऑप्शन है. इसमें टर्बो और डीजल इंजन नहीं दिया गया है.
एमजी एस्टर को टक्कर देने के लिए कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कई गाड़ियां शामिल हैं. वहीं देखा जाए तो MG ZS EV, एस्टर का इलेक्ट्रिक वर्जन है. एस्टर की मार्केट में इस समय कम डिमांड है. लेकिन इस कार को ये अपडेट्स मिलने के बाद भारतीय बाजार में इस कार की वैल्यू बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें
भारत में सिर्फ 25 लोग ही खरीद सकते हैं Royal Enfield की ये नई बाइक, जानें क्या है खास बात?
Source: IOCL





















