मार्केट में जल्द दस्तक देगी इस कंपनी की ये 3 SUV, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल भी है शामिल,जानें पूरी डिटेल्स
Upcoming SUVs In India: मारुति रुति सुजुकी जल्द अपनी 3 दमदार SUV लॉन्च करने वाली है. अगर आप आने वाले महीनों में SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं, ये तीन SUV आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं.

Maruti Upcoming SUVs: अगर आप 2025 में एक नई SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए मारुति सुजुकी की तीन दमदार अपकमिंग SUV काफी दिलचस्प साबित हो सकती हैं. इनमें एक बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक SUV, एक नई मिड-साइज 5-सीटर SUV, और एक हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस फेसलिफ्ट मॉडल शामिल है. आइए इन कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
1. Maruti Suzuki e-Vitara
Maruti Suzuki e-Vitara कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी, जिसे सितंबर 2025 में लॉन्च किए जाने की संभावना है. यह बिल्कुल नए Heartect-E इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और दो बैटरी विकल्पों-61.1 kWh और 48.9 kWh में उपलब्ध रहेगी. बड़ा बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने का दावा करता है. यह मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV न केवल शहर बल्कि लंबी दूरी की यात्राओं के लिए भी बेहतर होगी और माना जा रहबा है कि भारतीय EV बाजार में Hyundai और Tata जैसी कंपनियों को भी सीधी टक्कर दे सकती है.
2. Maruti की नई 5-सीटर SUV
Maruti की नई 5-सीटर SUV, जिसका संभावित नाम Maruti Escudo हो सकता है, इसे 2025 के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसे Brezza और Grand Vitara के बीच पोजिशन किया जाएगा और यह Arena डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेची जाएगी. इस मिड-साइज SUV का लक्ष्य उन ग्राहकों को टारगेट करना है जो कॉम्पैक्ट SUV से एक कदम ऊपर के विकल्प की तलाश में हैं, हालांकि कंपनी ने अभी तक इस मॉडल को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
3. Maruti Fronx Hybrid
Maruti Fronx Hybrid एक हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस फेसलिफ्ट वर्जन होगा, जिसे 2025 के अंत तक भारतीय बाजार में लाया जा सकता है. इसमें कंपनी का खुद डेवलप किया गया HEV (Hybrid Electric Vehicle) सिस्टम मिलेगा जो ट्रेडिशनल पेट्रोल इंजन के साथ काम करेगा और लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करता है. इसके अलावा, इस फेसलिफ्ट मॉडल में एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में कई कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं, जिससे यह टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के मामले में और भी बेहतर हो जाएगी. अगर आप आने वाले महीनों में SUV खरीदने का सोच रहे हैं, तो मारुति सुजुकी की ये मॉडल्स आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 21 KM माइलेज, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS सेफ्टी वाली ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती कारें, जानें कितनी हैं सेफ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















