1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी गाड़ियां, टाटा-मारुति-हुंडई सभी कार कंपनियों ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
Maruti Suzuki-Tata-Hyundai Price Hike: मारुति सुजुकी, टाटा, रेनॉ, हुंडई, किआ, होंडा और लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 1 अप्रैल से कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.

Car Price Hike In April 2025: देश में कार खरीदना अब और भी महंगा होने वाला है. भारत में कार बेचने वाले कई कार ब्रांड्स अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. 1 अप्रैल, 2025 से मारुति सुजुकी, टाटा, किआ, हुंडई और होंडा समेत कई कार कंपनी अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी करने वाली हैं. कारों के महंगे होने की वजह इनपुट कॉस्ट का बढ़ना बताया जा रहा है.
मारुति सुजुकी का बड़ा ऐलान
मारुति सुजुकी अपने पूरे लाइन-अप की कीमत बढ़ाने वाली है. मारुति सुजुकी की गाड़ियों के दाम कितने बढ़ेंगे, इस बारे में ऑटोमेकर्स ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन कंपनी का कहना है कि कारों की कीमत में बढ़ोतरी इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल एक्सपेंस के बढ़ने की वजह से की जा रही है. मारुति सुजुकी ये इस साल में ही तीसरी बार कारों की कीमत बढ़ा रही है.
टाटा मोटर्स भी बढ़ा रही दाम
टाटा मोटर्स भी ICE, सीएनजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमत 3 फीसदी तक बढ़ाने वाली है. इस ब्रांड की गाड़ियों में नेक्सन, पंच, कर्व, हैरियर, सफारी, टिगोर, टियागो और अल्ट्रोज सभी की कीमत में इजाफा होने वाला है. गाड़ियों की कीमत बढ़ाने पर ऑटोमेकर्स का कहना है कि इनपुट कॉस्ट के बढ़ने की वजह से कारों के दाम बढ़ाना जरूरी है.
Hyundai की गाड़ियां भी होंगी महंगी
हुंडई की कार भी तीन फीसदी तक महंगी होने वाली हैं. इन कारों की लिस्ट में ग्रैंड i10 से लेकर ioniq 5 भी शामिल हैं. वहीं कारों की कीमत में बढ़ोतरी का असर भारतीय बाजार में कदम रखने को तैयार कार हुंडई क्रेटा ईवी पर भी पड़ सकता है.
Kia, Honda और Renault का भी बड़ा ऐलान
किआ की गाड़ियां भी तीन फीसदी तक महंगी होने वाली हैं. कार कंपनी का कहना है कि गाड़ियों की कीमत बढ़ने के बाद भी क्वालिटी को कायम रखने पर किआ फोकस करेगी. वहीं रेनॉ की गाड़ियों की कीमत में दो फीसदी की बढ़त देखने को मिलेगी. होंडा भी अपनी पूरी रेंज की कीमत में बढ़ोतरी करने के लिए तैयार है.
लग्जरी कारों की कीमत में भी इजाफा
बीएमडब्ल्यू भी अपने सभी मॉडल्स की कीमत तीन फीसदी तक बढ़ाने वाली है. इन गाड़ियों की लिस्ट में बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज और बीएमडब्ल्यू XM शामिल हैं. इसके साथ ही मिनी कूपर S और मिनी कंट्रीमैन की कीमत भी बढ़ने वाली है. लग्जरी कार कंपनियों में बीएमडब्ल्यू पहला ब्रांड है, जिसने 1 अप्रैल से गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें
Mahindra XUV700 पर घट गए दाम, कई हजार रुपये सस्ती हो गई महिंद्रा की ये पॉपुलर SUV
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















