सिर्फ 50 हजार रुपये में घर ला सकते हैं 6 एयरबैग वाली नई Maruti Eeco, ये रहेगा EMI का हिसाब
Updated Maruti Eeco: मारुति ईको खरीदने के लिए आपको फुल पेमेंट करने की जरूरत नहीं है, आप इसे कार लोन पर भी खरीद सकते हैं. यहां हम आपको डाउन पेमेंट और ईएमआई के बारे में बताने जा रहे हैं.

Updated Maruti Eeco on Down Payment and EMI: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी वैन सेगमेंट की इकलौती Eeco को हाल ही में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड सेफ्टी के साथ अपडेट किया गया है. इस गाड़ी में सेफ्टी के साथ ही सेकेंड रो में कैप्टन सीट भी जोड़ी गई है. एक चीज यहां ध्यान देने वाली यह है कि ईको अब 7-सीटिंग लेआउट में उपलब्ध न होकर सिर्फ 5 या 6 सीटिंग ऑप्शन में खरीदी जा सकती है.
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ईको की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख 44 हजार रुपये एक्स-शोरूम है. अगर आप अपनी फैमिली के लिए किसी सस्ती गाड़ी की तलाश कर रहे हैं तो इसे खरीदने के लिए विचार कर सकते हैं. बड़ी बात यह है कि मारुति ईको खरीदने के लिए आपको एक बार फुल पेमेंट करने की कोई जरूरत नहीं है, आप इसे कार लोन पर भी खरीद सकते हैं. यहां हम आपको ऑन-रोड कीमत और ईएमआई के बारे में बताने जा रहे हैं.
दिल्ली में क्या है ऑन-रोड कीमत?
दिल्ली में मारुति ईको के बेस STD पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत लगभग 6 लाख 10 हजार रुपये है. इसमें 22 हजार 590 रुपये आरटीओ शुल्क और 37 हजार 123 इंश्योरेंस अमाउंट शामिल हैं. Maruti Suzuki Eeco के बेस वेरिएंट को आप 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं.
ऐसे में आपको बैंक से 5 लाख 60 हजार रुपये का कार लोन लेना होगा. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो बैंक 9 फीसदी वार्षिक ब्याज दर पर लोन पास कर देता है. अगर आप 5 साल के लिए कार लोन लेते हैं तो आपको करीब 12 हजार रुपये की EMI देनी होगी.
Maruti Eeco के फीचर्स और इंजन
इसके इंजन की बात की जाए तो मारुति ईको पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शन में मौजूद है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल मॉडल 19.71 kmpl और CNG मॉडल 26.78 Km/kg तक का माइलेज दे सकती है.
मारुति ईको में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, सेफ्टी के लिए अब 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमांइडर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेड वॉर का असर! टेस्ला ने चीन में बंद की इन अमेरिकी कारों की सेल, इतनी होती है बिक्री
Source: IOCL






















