Auto expo 2020 में Maruti Suzuki पेश करेगी ये खास Cars, जानें इसके बारे में
Auto expo 2020 में Maruti Suzuki अपने 17 नए प्रोडक्ट्स को शो-केस करेगीFuturo-e कॅानसेप्ट, नई विटारा ब्रेजा और नई इग्निश जैसी कारें मौजूद हैं

नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2020 में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ग्रीन मोबिलिटी पर अपना पूरा फोकस रखेगी. एस दौरान कंपनी अपने 17 नए प्रोडक्ट्स को शो-केस करेगी, इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक कूपे स्टाइल Futuro-e कॅानसेप्ट, नई विटारा ब्रेजा और नई इग्निश शामिल हैं.
ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी जापान स्पेसिफिकेशन वाली सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड और BS6 अपग्रेड के लाइनअप को भी प्रदर्शित करने वाली है. इसके आलावा कंपनी ग्रीन मोबिलटी सॉल्यूशन को देखते हुए CNG और Hybrid मॅाडल्स को भी पेश करेगी.
इस बार में मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डारेक्टर और सीईओ Kenichi Ayukawa ने बताया कि इस बार ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी, Mission Green Million थीम पर फोकस करेगी. स्मार्ट हाइब्रिड और एस-सीएनजी की कामयाबी के बाद अब हम नई टेक्नोलॉजी को लेकर आयेंगे जो ग्राहकों के लिए आसान होगी.
मारुति सुजुकी Futuro-e
Futuro-e की बात करें तो इस समय यह गाड़ी खास चर्चा में है. कंपनी के मुताबिक, नया कॉन्सेप्ट Futuro-e नेक्स्ट जेनरेशन मोबिलिटी सॉल्यूशन होगा, कंपनी ने इसकी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसे देखकर लगता है कि यह वाकई एक बोल्ड और स्टाइलिश मॉडल होगा. तस्वीर को देखकर इसे SUV होने का भी अंदाजा लगाया जा रहा है.
Futuro-e के बारे में यह भी खबर आ रही है कि यह फुल चार्ज में करीब 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इसमें 25 kWh की क्षमता वाली बैटरी लग सकती है. इतना ही नहीं कंपनी इसमें AC और DC फास्ट चार्जिंग का भी इस्तेमाल कर सकती है.
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट
ऑटो एक्सपो 2020 में 6 फरवरी को मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का फेसलिफ्टेड वर्जन लॉन्च करेगी. कंपनी इसे पहले से बेहतर करेगी. नए मॉडल की कीमत भी मौजूदा मॉडल से ज्यादा रहने को उम्मीद है.
मारुति सुजुकी इग्निस फेसलिफ्ट
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ऑटो एक्सपो 2020 में हैचबैक 'इग्निस' का फेसलिफ्ट मॉडल 7 फरवरी को लॉन्च करेगी. इस बार इस कार के फ्रंट लुक में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसके साइड एंड रियर लुक में काफी नयापन देखने को मिलेगा. इसके अलावा कार में स्मार्टप्ले इंफोटेन्मेंट सिस्टम देखने को मिलेगा. कार में 1.2 लीटर का BS6, K12B इंजन मिलेगा. लेकिन इसके साइज़ में कोई बदलाव नहीं होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















