कितनी सैलरी होने पर मिल जाएगी Maruti की ये सस्ती कार? जान लीजिए EMI का पूरा हिसाब
Maruti S-Presso STD वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख है और दिल्ली में इसे खरीदने पर ऑन रोड कीमत करीब 4.70 लाख तक पहुंच जाती है. आइए जानें इस कार को खरीदने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए.

अगर आप एक बजट हैचबैक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो Maruti S-Presso STD वेरिएंट आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये है और दिल्ली में इसे खरीदने पर ऑन रोड कीमत करीब 4.70 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. आइए इसका फाइनेंस प्लान जानते हैं.
ऑन रोड कीमत में क्या-क्या शामिल है?
- Maruti S-Presso STD वेरिएंट की ऑन रोड कीमत तय करते समय कई तरह के खर्च जोड़े जाते हैं. इसमें लगभग 18,000 का RTO चार्ज, 20,000 का इंश्योरेंस प्रीमियम और 5,485 का FASTag, MCD और Smart card fee शामिल है.
- इन सभी खर्चों को मिलाकर इस कार की कुल ऑन रोड कीमत करीब 4.70 लाख के आस-पास हो जाती है. यदि आप 1 लाख की डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 3.70 लाख का कार लोन लेना होगा.
- अगर यह लोन आपको 9% सालाना ब्याज दर पर 7 साल के लिए मिलता है, तो आपकी मासिक ईएमआई 5,957 के करीब बनेगी. यानी हर महीने लगभग 6,000 की किस्त आपको चुकानी होगी.
Maruti S-Presso STD पर कुल कितना खर्च आएगा?
अब आइए इस बात पर नजर डालते हैं कि इस कार को फाइनेंस के जरिए खरीदने पर कुल कितना खर्च आता है. 3.70 लाख के लोन पर 9% ब्याज दर के साथ 7 साल में कुल करीब 1.30 लाख का ब्याज देना होगा. इस हिसाब से कुल लोन अमाउंट और ब्याज मिलाकर आपकी देनदारी 5 लाख के लगभग हो जाती है.
अगर 1 लाख की डाउन पेमेंट और बाकी ऑन रोड चार्ज भी जोड़ें, तो इस कार पर कुल खर्च लगभग 6 लाख तक पहुंच जाता है. इस प्रकार, 4.26 लाख एक्स-शोरूम कीमत वाली Maruti S-Presso STD, फाइनेंस के विकल्प के साथ 6 लाख तक की पड़ सकती है.
इस EMI के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?
- अगर आप हर महीने 5,957 की ईएमआई भरने की सोच रहे हैं, तो आपकी कम से कम महीने की आमदनी 18,000 से 20,000 के बीच होनी चाहिए. बैंक और फाइनेंस कंपनियों का मानना है कि आपकी ईएमआई आपकी कुल सैलरी का 30% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. ऐसा इसलिए ताकि बाकी जरूरी खर्चों के लिए भी आपके पास पैसा बचा रहे.
- इसलिए, अगर आपकी नेट मंथली सैलरी 20,000 से 25,000 के बीच है, तो आप Maruti S-Presso STD की ईएमआई को आसानी से और बिना किसी टेंशन के मैनेज कर सकते हैं.
- बता दें कि Maruti S-Presso STD वेरिएंट एक बजट सेगमेंट की कार है, जो पहली बार कार खरीदने वालों के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है. ये कार 5 लाख से कम की ऑन रोड कीमत में उपलब्ध है, जो कि बजट को देखते हुए एक मजबूत प्लस पॉइंट है. इसके पेट्रोल वेरिएंट में आपको 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का शानदार माइलेज मिलता है.
ये भी पढ़ें: 10 हजार की डाउन पेमेंट पर Bullet 350 खरीदें तो हर महीने कितनी EMI बनेगी? जानिए पूरा हिसाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















