GST कटौती के अलावा Grand Vitara पर मिल रही 2 लाख रुपये की छूट, खरीदने से पहले जानें डिटेल्स
Maruti Grand Vitara: मारुति ग्रैंड विटारा अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है. कंपनी ने सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए हैं, जिससे यह SUV अपने सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बन गई है.

मारुति की लग्जरी और प्रीमियम ग्रैंड विटारा एसयूवी को इस महीने यानी सितंबर 2025 में खरीदने का शानदार मौका है. इस महीने SUV पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा नए जीएसटी से कम होने वाले टैक्स का फायदा अलग से मिलने वाला है. कंपनी ग्रैंड विटारा के सभी वैरिएंट पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. हालांकि सबसे ज्यादा फायदा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट पर मिलने वाला है. इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 11.42 लाख रुपये से शुरू होकर 20.68 लाख रुपये तक है.
ग्रैंड विटारा पर मिलेगा इतना फायदा
Maruti Grand Vitara के प्री-माइनर ऑल-व्हील ड्राइव और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ट्रिम्स 1.6 से 2 लाख रुपये तक की छूट के साथ मिलने वाली है. इसके साथ ही 5 साल के एक्सटेंडेड वारंटी ऑर ऑप्शनल डोमिनियन किट भी मौजूद है. ग्रैंड विटारा के डेल्टा, जेटा और अल्फा ट्रिम्स पर 85 हजार या कैश किट और वारंटी की बचत होने वाली है. इसके अलावा सीएनजी वैरिएंट पर 35 हजार रुपये से 45 हजार रुपये तक का फायदा मिलने वाला है. सीएनजी वैरिएंट पर 35 हजार से 45 हजार रुपये तक का फायदा मिलने वाला है. सिग्मा वैरिएंट पर 60 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलने वाला है.
Maruti Grand Vitara के सेफ्टी फीचर्स
मारुति ग्रैंड विटारा अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है. कंपनी ने सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए हैं, जिससे यह SUV अपने सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बन गई है. इसके अलावा, SUV में और भी कई सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं. जैसे-ड्राइविंग को सुरक्षित बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) दिया गया है. ABS और EBD के साथ-साथ फ्रंट और रियर दोनों जगह डिस्क ब्रेक्स दी गई हैं, जो बेहतर ब्रेकिंग सुनिश्चित करते हैं. बच्चों की सेफ्टी के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स उपलब्ध हैं.
नया स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट
ग्रैंड विटारा में अब एक नया डेल्टा+ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट शामिल किया गया है, जिसकी कीमत 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह वेरिएंट अब मौजूदा Zeta+ और Alpha+ हाइब्रिड ट्रिम्स की रेंज को और भी मजबूत बनाता है. यह नया ट्रिम एक डुअल पावरट्रेन सिस्टम के साथ आता है, जिसमें एक पावरफुल पेट्रोल इंजन,और लिथियम-आयन बैटरी से जुड़ा इलेक्ट्रिक मोटर शामिल है.
यह भी पढ़ें:-
जीएसटी कट के बाद WagonR का कौन-सा वैरिएंट खरीदना होगा सबसे सस्ता? यहां जानें सारी डिटेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















