जीएसटी कट के बाद WagonR का कौन-सा वैरिएंट खरीदना होगा सबसे सस्ता? यहां जानें सारी डिटेल
GST Reforms:: केंद्र सरकार ने 3 सितंबर 2025 की रात को नए GST स्लैब को मंजूरी दे दी है. इसमें कारों पर लगने वाले टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. नया नियम 22 सितंबर से लागू होगा.

मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर फैमिली कार वैगनआर पर बड़ी राहत दी है. कंपनी ने जीएसटी रिफॉर्म्स के बाद वैगनआर के सभी वैरिएंट्स पर कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है. इस घोषणा के बाद मारुति वैगनआर पर ग्राहकों को 64 हजार रुपये तक की बचत मिलेगी. आइए जानते हैं कि जीएसटी कटौती के बाद वैगनआर के अलग-अलग वैरिएंट को कितने सस्ते में खरीदा जा सकता है.
केंद्र सरकार ने 3 सितंबर 2025 की रात को नए GST स्लैब को मंजूरी दे दी है. इसमें कारों पर लगने वाले टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. नया नियम 22 सितंबर से लागू होगा. इसका सीधा असर आम ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा, क्योंकि अब कारें पहले से सस्ती हो जाएंगी.
वैगनआर के किस वैरिएंट पर कितनी छूट?
- Tour H3 1L ISS MT- 50,000 की छूट
- Wagon R LXI 1L ISS MT- 50,000 की छूट
- Wagon R VXI 1L ISS MT- 54,000 की छूट
- Wagon R VXI 1L ISS AT- 58,000 की छूट
- Tour H3 CNG 1L MT- 57,000 की छूट
- Wagon R LXI CNG 1L MT- 58,000 की छूट
- Wagon R VXI CNG 1L MT- 60,000 की छूट
- Wagon R ZXI 1.2L ISS MT- 56,000 की छूट
- Wagon R ZXI+ 1.2L ISS MT- 60,000 की छूट
- Wagon R ZXI 1.2L ISS AT- 60,000 की छूट
- Wagon R ZXI+ 1.2L ISS AT- 64,000 की छूट
Alto की कीमत में आएगी इतनी कमी
दरअसल, मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने खुद बताया कि GST कटौती से Wagon R की कीमत में अच्छी-खासी कमी आएगी. वहीं, छोटी कारों में Alto की कीमत भी 40,000 से 50,000 रुपये तक कम होने का अनुमान है. इसका मतलब है कि ग्राहक अब कम दाम में वही पॉपुलर कारें खरीद पाएंगे. इससे न केवल लोगों को फायदा होगा, बल्कि कंपनियों की बिक्री भी बढ़ने लगेगी.
छोटे और बड़े वाहनों पर नया GST नियम
GST काउंसिल ने छोटी कारों पर टैक्स घटाकर 18% कर दिया है. इसमें 1200cc तक के इंजन और 4 मीटर से कम लंबाई वाली कारें आती हैं. वहीं, 1200cc से बड़े इंजन और 4 मीटर से लंबी कारों पर अब 40% GST लगेगा. पहले इन गाड़ियों पर GST के अलावा 22% सेस भी लगता था, जिससे कुल टैक्स 50% तक पहुंच जाता था. अब यह घटकर 40% हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















