एक्सप्लोरर
अब और सस्ती हुई 35 KM माइलेज देने वाली Alto K10, जानें GST कटौती के बाद क्या है नई कीमत?
GST 2.0 रिफॉर्म के बाद Maruti Alto K10 और भी सस्ती हो गई है. नई टैक्स दरों से इसके दामों में 52,000 तक की गिरावट देखने को मिलेगी. Alto K10 अब 35 kmpl माइलेज के साथ और भी किफायती डील साबित होगी.

सस्ती हुई Maruti Alto K10
Source : MARUTISUZUKI
22 सितंबर 2025 से भारत में GST 2.0 लागू होने जा रहा है और इसका सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पर पड़ रहा है. खासकर देश की सबसे पॉपुलर छोटी कार Maruti Alto K10 अब पहले से सस्ती हो गई है. नई टैक्स दरों के बाद इसके दामों में औसतन 8.5% तक की गिरावट आएगी. कुछ वैरिएंट्स में कीमत लगभग 52,000 रुपये तक घटने का अनुमान है. आइए विस्तार से जानते हैं.
कौन सा वैरिएंट है सबसे बेस्ट डील?
- अगर आप Maruti Alto K10 खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसका CNG वर्जन VXI (O) आपके लिए सबसे अच्छा सौदा साबित होगा क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा बचत मिलेगी. वहीं पेट्रोल वैरिएंट्स में भी 35,000 से 44,000 रुपये तक की कटौती होगी. कम बजट वालों के लिए Std और LXi वैरिएंट अब और भी किफायती हो गए हैं.
क्यों घटे Alto K10 के दाम?
- GST 2.0 में अब 1200cc से कम इंजन और 4 मीटर से कम लंबाई वाली कारों पर टैक्स स्लैब 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. Maruti Alto K10 इसी कैटेगरी में आती है. यही वजह है कि इसके दामों में सीधी कटौती हुई है.
खरीदने का सही समय है Alto K10
- त्योहारी सीजन से ठीक पहले हुई यह कीमतों में कटौती Maruti Alto K10 की सेल्स को और ज्यादा बढ़ा सकती है. यह कार पहले से ही भारत की बेस्ट-सेलिंग एंट्री-लेवल हैचबैक है. अब इसके सस्ते होने और 35kmpl तक का माइलेज देने के चलते नए खरीदारों को और अट्रैक्ट करेगी.
- बता दें कि GST 2.0 रिफॉर्म ने Maruti Alto K10 को और भी किफायती बना दिया है. कम टैक्स दरों की वजह से इसके दाम 52,000 रुपये तक घट गए हैं. त्योहारों के समय यह बदलाव ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप एक भरोसेमंद, कम बजट और ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं, तो 22 सितंबर के बाद Maruti Alto K10 आपके लिए बेहतरीन डील है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ इतनी कीमत पर Vinfast ने लॉन्च की VF6 और VF7, जानिए कैसे हैं फीचर्स?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















