अब GST कटौती के बाद इतनी सस्ती मिल रही Mahindra Bolero Neo, खरीदने से पहले जानें
Mahindra Bolero Neo: महिंद्रा Bolero Neo का सीधा मुकाबला भारतीय मार्केट में मौजूद कई पॉपुलर SUVs से होता है. इनमें Maruti Grand Vitara, Hyundai Creta और Honda Elevate जैसे मॉडल शामिल हैं.

देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनियों ने कह दिया है कि सरकार की ओर से कम किए गए टैक्स का सीधा लाभ हम अपने ग्राहकों को देंगे. ऐसे में महिंद्रा ने Bolero और Bolero Neo की कीमतों में छूट का ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने 22 सितंबर से छोटी गाड़ियों पर 28 फीसदी से 18 फीसदी और बड़ी गाड़ियों पर 40 फीसदी जीएसटी लगाने की बात कही है. इसके साथ ही सेस को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा.
बड़ी बात यह है कि महिंद्रा ने इस छूट का लाभ अभी से ही ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही Mahindra Bolero और Mahindra Bolero Neo पर पूरे 1.27 लाख रुपये की छूट मिलने वाली है.
Mahindra Bolero Neo को खासतौर पर भारतीय सड़कों और पारिवारिक जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसमें दमदार इंजन, शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस और आरामदायक इंटीरियर दिए गए हैं. यह SUV शहर की ड्राइविंग और लंबे सफर दोनों के लिए भरोसेमंद साबित होती है.
क्या है गाड़ी की ऑन-रोड कीमत?
अभी Mahindra Bolero Neo का टॉप वेरिएंट 11.48 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है. अगर इसे दिल्ली में खरीदा जाए तो इसमें लगभग 1.43 लाख रुपये RTO चार्ज और करीब 55,000 रुपये इंश्योरेंस जुड़ जाते हैं. इन सबको मिलाकर इस SUV की ऑन-रोड कीमत लगभग 13.57 लाख रुपये हो जाती है.
मार्केट में किन गाड़ियों से मुकाबला?
महिंद्रा Bolero Neo का सीधा मुकाबला भारतीय मार्केट में मौजूद कई पॉपुलर SUVs से होता है. इनमें Maruti Grand Vitara, Hyundai Creta, Kia Seltos और Honda Elevate जैसे मॉडल शामिल हैं. अपनी किफायती कीमत और मजबूत बिल्ड क्वालिटी की वजह से Bolero Neo ग्राहकों के लिए एक वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प बन जाती है.
कितनी EMI पर मिल जाएगी कार?
अगर आप 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो बाकि 11.57 लाख रुपये आपको बैंक से फाइनेंस करवाने होंगे. मान लीजिए कि बैंक आपको 9% ब्याज दर पर 7 साल की लोन अवधि के लिए यह राशि देता है, तो आपको हर महीने करीब 18,621 रुपये की EMI चुकानी होगी.
यह भी पढ़ें:-
VinFast VF7 vs Tata Harrier EV vs Mahindra XEV 9e: कौन है सबसे दमदार इलेक्ट्रिक SUV?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















