Mahindra की शानदार BE 6 इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए कितनी EMI बनेगी? यहां जानें हिसाब
Mahindra BE 6 on EMI: महिंद्रा BE 6 की एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू होकर 26.90 लाख रुपये तक जाती है. महिंद्रा BE 6 के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत 19.87 लाख रुपये है.

Mahindra BE 6 Finance Plan: महिंद्रा ने पिछले साल अपनी दो इलेक्ट्रिक कारें BE 6 और XEV 9e भारतीय बाजार में लॉन्च की थी. ये इलेक्ट्रिक कारें प्रीमियम हैं और काफी डिमांड में रहती हैं. अगर आप महिंद्रा की BE 6 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जरूरी नहीं है कि आप एक बार में फुल पेमेंट करके इस कार को खरीदें. महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार को लोन पर भी खरीदा जा सकता है. आइए डिटेल जानते हैं.
कितनी EMI पर मिल जाएगी?
महिंद्रा BE 6 की एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू होकर 26.90 लाख रुपये तक जाती है. महिंद्रा BE 6 के बेस मॉडल की ऑन-रोड प्राइस 19.87 लाख रुपये है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको 17.88 लाख रुपये का लोन मिलेगा. लोन की अमाउंट क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. इस लोन पर लगने वाली ब्याज के मुताबिक ही एक तय अमाउंट बैंक में EMI के रूप में जमा की जाएगी.
महिंद्रा BE 6 खरीदने के लिए आपको 1.99 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे. इससे ज्यादा अमाउंट जमा करने पर आपकी किस्त की अमाउंट कम हो जाएगी. अगर आप महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो इसके लिए आपको हर महीने 44,500 रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे.
इतने सालों में कितनी बनेगी EMI?
महिंद्रा की ये ईवी खरीदने के लिए अगर आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 60 महीनों तक करीब 37,200 रुपये प्रति महीने जमा करने होंगे. छह साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज से 32,300 रुपये की किस्त जमा करनी होगी. ये इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए सात साल के लिए लोन लेने पर हर महीने 28,800 रुपये की किस्त जमा होगी.
यह भी पढ़ें:-
दिल्ली या बेंगलुरु, कहां से खरीदने पर सस्ती मिल जाएगी Hyundai Creta? जानें कीमतों में अंतर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























