Mahindra Scorpio N: फिर बढ़ी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत, जानिए अब कितना करना पड़ेगा खर्च
Scorpio N: साल अभी तक दो बार इस एसयूवी की कीमत बढ़ चुकी है, लेकिन यह फिर भी देश की सबसे किफायती 7 सीटर एसयूवी है. इस कार का मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस, और हुंडई अल्काजार से होता है.

Mahindra Scorpio N Price Hike: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस साल में दूसरी बार फिर से अपनी स्कॉर्पियो एन एसयूवी के दाम बढ़ा दिए हैं. इस बार इस एसयूवी की कीमत में 51,299 रुपये तक का इजाफा किया गया है. कीमतों में बढ़त के बाद अब स्कॉर्पियो-एन एसयूवी की नई शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.06 लाख रुपये हो गई है, जो कि इसके Z2 पेट्रोल एमटी वेरिएंट के लिए है. कंपनी ने अपनी इस कार को पिछले साल जून में लॉन्च किया था, तब इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये थी.
डीजल वेरिएंट की कीमत
स्कॉर्पियो-एन के डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत अब 13.56 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि इसके टॉप-स्पेक Z8L डीजल AT 4WD 7-सीटर वेरिएंट के लिए 24.51 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत तक जाती है. इसके पहले जनवरी में कंपनी ने इस गाड़ी के दाम 15,000 रुपये से लेकर 1.01 लाख रुपये तक बढ़ाए थे. इस गाड़ी की अपने सेगमेंट में बहुत अधिक डिमांड है.
कैसा है इंजन
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में दो इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें एक 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन और एक 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है. जो क्रमशः 132 PS/300 Nm या 175 PS/370 Nm (AT के साथ 400 Nm) और 203 PS 380 Nm का आऊटपुट जेनरेट करते हैं. इसमें एक रियर-व्हील ड्राइव सेटअप के साथ डीजल इंजन में वैकल्पिक 4WD कॉन्फ़िगरेशन भी मिलता है.
किससे होता है मुकाबला
इस साल अभी तक दो बार इस एसयूवी की कीमत बढ़ चुकी है, लेकिन यह फिर भी देश की सबसे किफायती 7 सीटर एसयूवी है. इस कार का मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस, और हुंडई अल्काजार से होता है. टाटा सफारी में एक 2.0 L डीजल इंजन एकमात्र विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें :- Best CNG Cars: खरीदना चाहते हैं एक सीएनजी कार, तो इन 10 मॉडल्स पर कर सकते हैं विचार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























